नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना का संक्रमण कहर मचा रहा है. इससे बचने के लिए संक्रमण की चेन तोड़ना बेहद जरूरी है. इसके लिए सावधानी, सुरक्षा के साथ सफाई की जरूरत है. लेकिन इस महामारी के बीच कचड़ों की सफाई में एमसीडी की लापरवाही शायद नई बीमारियों को बुलावा दे रही है.
कोरोना महामारी के बीच MCD की लापरवाही, सड़क के किनारे लगा कूड़े का ढेर - नजफगढ़ में गंदगी
दिल्ली में कोरोना महामारी के संकट के बीच एमसीडी की लापरवाही लोगों को भारी पड़ सकती है. नजफगढ़ से झरोडा बॉर्डर की तरफ जाने वाली सड़क में कचरों का ढेर लगा हुआ है. जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा है. इसके बाद भी एमसीडी द्वारा इसे साफ नहीं किया जा रहा है.
![कोरोना महामारी के बीच MCD की लापरवाही, सड़क के किनारे लगा कूड़े का ढेर MCD negligence amid Corona epidemic in najafgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11687090-164-11687090-1620488659946.jpg)
कोरोना महामारी के बीच एमसीडी की लापरवाही
कोरोना महामारी के बीच MCD की लापरवाही
बदबू से सांस लेने में दिक्कतों के साथ बीमारियों का भी अंदेशा
आस-पास के लोगों का कहना है कि यहां फैले इन कचरों की वजह से उन्हें और यहां से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस कचरे की बदबू की वजह से यहां पर सांस लेने में दिक्कत तो होती ही हैं. साथ ही बीमारियों का भी खतरा है.