नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के 13 हजार करोड़ रुपए के फंड को लेकर राजनीति तेज हो रही है. दिल्ली भाजपा 13 हजार करोड़ रुपए के आंदोलन को एक मुहिम की तर्ज पर लगातार तेज कर रही है. इसी बीच दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयर भाजपा के सभी पार्षदों के साथ मंगलवार राजघाट पर 1 दिन के सत्याग्रह पर बैठेंगे.
राजघाट पर सत्याग्रह करेंगे MCD मेयर और BJP पार्षद, 13 हजार करोड़ का है मामला - fund of 13 thousands crore
दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के बीच फंड को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. 13 हजार करोड़ के फंड को लेकर भाजपा ने आंदोलन तेज कर दिया है. तीनों मेयर के साथ भाजपा के सभी पार्षद राजघाट पर मंगलवार को एक दिन का सत्याग्रह करेंगे.
नॉर्थ और साउथ एमसीडी के नेता सदन योगेश वर्मा और नरेंद्र चावला ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि भाजपा निगम कर्मचारियों और दिल्ली की जनता के हक के 13 हजार करोड़ रुपए फंड के लिए आंदोलन तेज करने जा रही है. ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक दिल्ली सरकार निगम के हक का फंड जारी नहीं करती.
बता दें कि एक दिन का ये सत्याग्रह सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. बहरहाल ये देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में फंड को लेकर हो रही राजनीति दिल्ली में क्या कुछ रंग लाती है.