नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर भूख हड़ताल पर बैठे नॉर्थ MCD मेयर जयप्रकाश की हालत बिगड़ गई है. भूख हड़ताल पर बैठे मेयर का शुगर लेवल अचानक से गिर गया है. धरना स्थल पर डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं, साथ ही उन्हें हॉस्पिटल ले जाने की भी तैयारी हो रही है.
सीएम आवास पर भूख हड़ताल पर बैठे नॉर्थ MCD मेयर जयप्रकाश की हालत बिगड़ी - उत्तरी एमसीडी के मेयर का धरना स्थल पर इलाज
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर भूख हड़ताल पर बैठे नॉर्थ MCD मेयर जयप्रकाश की हालत बिगड़ गई है. मिली जानकारी के मुताबिक़, उनका शुगर लेवल गिर गया है.
पिछले 13 दिनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर धरना दे रहे निगम नेताओं की भूख हड़ताल का आज तीसरा दिन है. बीते दिन भूख हड़ताल पर बैठे तीन महिला पार्षदों की तबियत भी अचानक से बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. नॉर्थ MCD मेयर की तबीयत यूं अचानक से बिगड़ जाने के बाद चिंताएं बढ़ गई हैं.
जय प्रकाश का इलाज कर रहे डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक़, उनका शुगर लेवल गिर गया है. मेयर जय प्रकाश की पहले ही एक मेडिकल हिस्ट्री है. ऐसे में उन्हें भूख हड़ताल करने से भी मना किया जा रहा है.