नई दिल्ली: मेयर चुनाव को लेकर दिल्ली नगर निगम की होने वाली आज बैठक के फिर टलने के आसार हैं. बैठक शुरू होने में चंद घंटे बाकी हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बीजेपी सोची-समझी रणनीति के तहत निगम सदन की बैठक नहीं होने देना चाहती है और मेयर चुनाव को टालना चाहती है. वहीं मेयर चुनाव के पहले दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट किया है कि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पार्षदों को 1-1 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव नतीजे आने के बाद महीने भर से अधिक समय से मेयर चुनने की चल रही कवायद की तीसरी कोशिश आज होने वाली है. इससे पहले 6 जनवरी और 24 जनवरी को हंगामे के कारण दो बार मेयर का चुनाव टल चुका है. हालात इस बार भी कमोबेश पहले की तरह ही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि बीजेपी ने अपने पार्षदों को आज फिर MCD बैठक में मेयर चुनाव न होने देने के निर्देश दिए हैं. बीजेपी पार्षदों को कहा गया है कि सदन शुरू होते ही किसी बहाने से हंगामा कर देना. पीठासीन अधिकारी पिछली बार की तरह फिर अनिश्चितकाल के लिए सदन स्थगित कर देंगी. LG फिर से 20 दिन बाद की तारीख देंगे.
निगम सदन की बैठक 6 जनवरी को पहली बार बुलाई गई थी, तब मनोनीत पार्षदों पर हंगामा हुआ था. आम आदमी पार्टी का कहना था कि मनोनीत पार्षदों से वोट कराने की कोशिश हो रही है. दूसरी बार 24 जनवरी को बैठक बुलाई गई, इसमें पार्षदों की शपथ तो हो गई लेकिन जैसे ही मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई तो फिर हंगामा हुआ. मनोनीत पार्षदों का मामला अभी बना हुआ है. रविवार को आम आदमी पार्टी ने 135 पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त पत्र निगम के पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा को भेजा था. उनसे गुजारिश की है कि वह मनोनीत पार्षदों को मेयर चुनाव से बाहर रखें. उस पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.