दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एमसीडी: मेयर चुनाव, पार्षदों के शपथ ग्रहण से पहले आप व भाजपा में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी के इतिहास में आज तक कभी सदन में नॉमिनेटेड पार्षदों ने वोट नहीं डाले. बेईमानी से एमसीडी में क़ब्ज़ा करना चाहते हैं. उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की पोल खुल गई है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि एमसीडी में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालों. चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की ग़ैरक़ानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की गैरक़ानूनी नियुक्ति और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना…. अगर जनता के फ़ैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए.

पार्षदों के शपथ ग्रहण से पहले आप व भाजपा में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू
पार्षदों के शपथ ग्रहण से पहले आप व भाजपा में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू

By

Published : Jan 6, 2023, 4:04 PM IST

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सिविक सेंटर में शुक्रवार को मेयर, ड्यूटी मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण प्रस्तावित था. लेकिन तय कार्यक्रम से पहले ही आम आदमी पार्टी और भाजपा के नेताओं के बीच हंगामा शुरू हो गया. जिसको देखते हुए इसमें दिल्ली पुलिस को दखल देना पड़ा. सिविक सेंटर में दोनों पार्टियों के बीच हंगामे और गहमा-गहमी के बीच दोनों तरफ से बयानबाजी शुरू हो गई.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि एमसीडी में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालों. चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की ग़ैरक़ानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की गैरक़ानूनी नियुक्ति और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना…. अगर जनता के फ़ैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए.

आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी के इतिहास में आज तक कभी सदन में नॉमिनेटेड पार्षदों ने वोट नहीं डाले. बेईमानी से एमसीडी में क़ब्ज़ा करना चाहते हैं. उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की पोल खुल गई है. बीजेपी के लिए सबसे अच्छा मामला यह था कि कांग्रेस को सदन से बाहर कर दिया जाए और कांग्रेस इसके लिए राजी हो गई है. बदले में भाजपा ने कांग्रेस नेता नाजिया दानिश को हज कमेटी का सदस्य बनाया है. सौरभ ने अपने एक अन्य ट्वीट में एक पार्षद के साथ फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि और हमने विरोध किया तो शीशे से हमला, बीजेपी वालों तुम्हारी गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे.

आम आदमी पार्टी के एमएलए कुलदीप कुमार ने कहा ने कहा कि प्रेसिडिंग ऑफिसर आप का बनना था बीजेपी का बना दिया. नॉमिनेटेड एल्डरमैन जो दिल्ली सरकार बनाती है वो एलजी ने जोर जबरदस्ती से बना दिए. कह रहे हैं कि नॉमिनेटेड काउंसलर वोट डालेंगे. जिन्हें अभी भी कनफ़्यूज़न हो वे क्लियर कर लें. दिल्ली में मेयर चुनाव के ठीक पहले भाजपा-कांग्रेस की डील पक्की हो गई है. कांग्रेस से काउंसिलर और निगम में कांग्रेस की नेता सदन नाज़िया दानिश को भाजपा ने स्टैंडिंग कमिटी की चुनाव से वॉक आउट के लिए, हज कमिटी का तोहफ़ा देकर सेट किया.

ये भी पढ़ें: एमसीडी में हंगामाः सदन की कार्यवाही स्थगित, मेयर का चुनाव अगले आदेश तक के लिए टला

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर जमकर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि आज एमसीडी में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टेंडिंग कमिटी के लिए शपथ ग्रहण होता, लेकिन इससे पहले ही भाजपा सदन में खूनी खेल कर रही है. भाजपा ने 15 साल एमसीडी की सत्ता में भ्रष्टाचार किया और जिसे दिल्ली की जनता ने इस बार एमसीडी चुनाव में पूरी तरीके से नकार कर ईमानदार आम आदमी पार्टी को मौका दिया है. भाजपा एमसीडी में अब अपनी हार को पचा नही पा रही है. जिसका सबूत आज भाजपा के गुंडों ने सदन में दिया है. कहा कि हमारे पार्षद प्रवीण कुमार पर जानलेवा हमला हुआ है. वह आम आदमी पार्टी के टिकट पर दो बार पार्षद चुने गए. इनके कपड़े फाड़ दिए गए इनका खून बहाया गया. इनकी क्या मांग थी कि जो जनता द्वारा चुने गए पार्षद हैं पहले उनका शपथ कराइए. लेकिन भाजपा के मन में चोर है, इसलिए वह मनोनीत लोगों को पहले शपथ दिलाने के लिए हंगामा कर रहे हैं जिससे उन्हें मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में वोटिंग का अधिकार मिल सके. संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने पहले मनोनीत लोगों को पहले शपथ दिलाई. यह एमसीडी के इतिहास में पहली बार हुआ है जब जनता द्वारा चुने हुए पार्षद से पहले नॉमिनेट लोगों ने शपथ ली. उन्होंने कहा कि इस पूरे गंदे खेल में कांग्रेस का भी भाजपा को साथ है. कांग्रेस के 9 पार्षद चुन कर आए हैं और सभी भाजपा के समर्थन में लग गए हैं. एक-एक पार्षद की 50 50 लाख में डील हुई है.

आप पार्षद प्रवीण कुमार ने कहा कि वह और आप के सभी पार्षद शपथ के लिए जैसे ही सदन में आए, भाजपा की गुंडागर्दी शुरू हो गई. वह पहले नॉमिनेटेड लोगों को शपथ दिलाना चाहते थे. जब मैंने इसका विरोध किया तो 25 से 30 पार्षदों और सांसदों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया और मेरे कपड़े फाड़ दिए.

उधर भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर आम आदमी पार्षदों को हंगामा करने का अधिकार किसने दिया. क्या संविधान द्वारा चुने हुए पार्षदों को शपथ लेने का अधिकार नहीं है. आम आदमी पार्टी के पार्षदों को तोड़फोड़ का अधिकार किसने दिया? क्या उन्हें अपने बहुमत पर भरोसा नहीं है. यह मनोनीत सदस्य संविधान द्वारा वहां पहुंचे हैं. अरविंद केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए, दिल्ली नगर निगम का यह स्वरूप इस प्रकार का नंगा नाच निगम के अंदर, सदन के अंदर देश में कभी नहीं देखा है. आज राजधानी का सिर शर्म से नीचा हो गया है. कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने यह गुंडागर्दी आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के इशारे पर की है. आज अरविंद केजरीवाल के पार्षदों ने निगम को कूड़े के पहाड़ में तब्दील कर दिया है.

ये भी पढ़ें: मोबाइल और चाकू मिलने से परेशान तिहाड़ डीजी ने मंडोली के पांच अफसरों को किया सस्पेंड


ABOUT THE AUTHOR

...view details