नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी ने एमसीडी द्वारा हाउस टैक्स बढ़ाए जाने पर विरोध जताया है. आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि जो लोग ईमानदारी से समय पर हाउस टैक्स भरते हैं, उन्हें 15 फीसदी छूट मिलती थी, उसे घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है. हाउसिंग सोसाइटीज को 20 फीसदी छूट मिलती थी, उसे भी घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है.
वहीं आम आदमी पार्टी विधायक व नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी की 50-60 गज की प्रॉपर्टीज पर हाउस टैक्स माफ करने की घोषणा झूठी निकली. बीजेपी शासित दिल्ली नगर निगम ने दोगुना हाउस टैक्स का सर्कुलर जारी किया है. टैक्स दोगुना कर मन नहीं भरा तो एक फीसदी शिक्षा सेस भी लगा दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित दिल्ली नगर निगम से बढ़े हुए हाउस टैक्स को वापस लेना ही होगा. दुर्गेश पाठक ने कहा कि यदि बीजेपी ने ऐसा नहीं किया तो मजबूरन आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी.