नई दिल्ली:दिल्ली में निगम पार्षद और एमसीडी कर्मचारियों में टकराव देखने को मिल रहा है. ताजा मामला दिल्ली के करोल बाग जोन का है, जहां निगम के कर्मचारियों ने सोमवार को आप पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. प्रदर्शन कर रहे निगम के कर्मचारियों का आरोप है कि निगम पार्षद, कर्मचारियों और उनके अधिकारियों के साथ अभद्र भाषा का उपयोग करते हैं. वहीं, निगम पार्षद की तरफ से आरोप लगाए जा रहे हैं कि निगम के कर्मचारी बिल्डरों से मिले हुए हैं और क्षेत्र में उगाई करते हैं. निगम पार्षद और कर्मचारियों के बीच तनाव बना हुआ है.
दरअसल, एमसीडी कर्मचारियों का कहना है कि डीसी के साथ आम आदमी पार्टी के पार्षद ने अभद्र व्यवहार किया. उसके कर्मचारियों के साथ लगातार वह अभद्र व्यवहार करते हैं और इसी के चलते आज उन्होंने प्रदर्शन भी किया. उनका कहना है कि जब तक आम आदमी पार्टी के पार्षद माफी नहीं मांगते, तब तक हमारा यह प्रोटेस्ट जारी रहेगा. कर्मचारियों ने निगम पार्षद अंकुश नारंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनका पुतला भी फूंका है.