दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD कर्मचारी और AAP पार्षद आमने-सामने, धरना प्रदर्शन कर एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप - delhi ncr news

करोल बाग जोन के अंदर निगम कर्मचारियों और पार्षद ने एक दूसरे के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. निगम कर्मचारियों ने पार्षद पर अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. वहीं पार्षद ने कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 12, 2023, 3:52 PM IST

MCD कर्मचारियों और पार्षद ने एक दूसरे के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली:दिल्ली में निगम पार्षद और एमसीडी कर्मचारियों में टकराव देखने को मिल रहा है. ताजा मामला दिल्ली के करोल बाग जोन का है, जहां निगम के कर्मचारियों ने सोमवार को आप पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. प्रदर्शन कर रहे निगम के कर्मचारियों का आरोप है कि निगम पार्षद, कर्मचारियों और उनके अधिकारियों के साथ अभद्र भाषा का उपयोग करते हैं. वहीं, निगम पार्षद की तरफ से आरोप लगाए जा रहे हैं कि निगम के कर्मचारी बिल्डरों से मिले हुए हैं और क्षेत्र में उगाई करते हैं. निगम पार्षद और कर्मचारियों के बीच तनाव बना हुआ है.

दरअसल, एमसीडी कर्मचारियों का कहना है कि डीसी के साथ आम आदमी पार्टी के पार्षद ने अभद्र व्यवहार किया. उसके कर्मचारियों के साथ लगातार वह अभद्र व्यवहार करते हैं और इसी के चलते आज उन्होंने प्रदर्शन भी किया. उनका कहना है कि जब तक आम आदमी पार्टी के पार्षद माफी नहीं मांगते, तब तक हमारा यह प्रोटेस्ट जारी रहेगा. कर्मचारियों ने निगम पार्षद अंकुश नारंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनका पुतला भी फूंका है.

इसे भी पढ़ें:एमसीडी के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर करेंगे मुख्यमंत्री के आवास का घेराव

वहीं, आम आदमी पार्टी के पार्षद अंकुश नारंग ने डीसी पर निर्माण कार्यों में उगाई का आरोप लगाते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है. उनका कहना है कि जब तक इन अधिकारियों को यहां से हटाया नहीं जाता तब तक वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे. उन्होंने डीसी पर निर्माण कार्यों में उगाई का आरोप लगाते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग है.

इसे भी पढ़ें:MCD के सफाई कर्मचारियों ने CM आवास पर किया प्रदर्शन, हड़ताल की दी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details