दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एमसीडी चुनाव परिणाम :विधायक अमानतुल्लाह खान के विधानसभा क्षेत्र की 4 सीटों पर आप को मिली करारी हार - assembly constituency

दिल्ली वक्फ बोर्ड में अनियमितता के मामले में फंसे आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान (MLA Amanatullah Khan) के विधानसभा क्षेत्र की आप को 4 सीटों पर करारी हार (AAP got a crushing defeat) का सामना करना पड़ा है. दो सीटें बीजेपी और दो कांग्रेस ने झटक ली हैं. आप सिर्फ एक सीट किसी तरह जीत पाई है.

अमानतुल्लाह खान के विधानसभा क्षेत्र में आप के 4 प्रत्याशी हारे
अमानतुल्लाह खान के विधानसभा क्षेत्र में आप के 4 प्रत्याशी हारे

By

Published : Dec 8, 2022, 11:04 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 12:32 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव के मतों की मतगणना बुधवार को हो गई, जिसमें आम आदमी पार्टी को जीत मिली है. आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें जीती हैं. भाजपा ने 104, कांग्रेस ने 9 सीटें और तीन सीटोंं पर निर्दलीय प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है. इस चुनाव परिणाम ने कई जगह चौंकाने वाले परिणाम दिए हैं. कई दिग्गज नेताओं के क्षेत्र में उनकी पार्टी सुफड़ा साफ हुआ है या पार्टी की हालत खस्ता रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है. यहां की 5 सीटों में से महज एक सीट जैसे- तैसे आम आदमी पार्टी जीतने में कामयाब हुई है. बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतगणना के लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 42 स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए थे. इसी कड़ी में दिल्ली के महारानी बाग में मीराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के 5 वार्डो की मतगणना हुई है.


महज 311 वोटों से जीत पाया आप का उम्मीदवार :दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के मीराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी महारानी बाग में बुधवार को ओखला विधानसभा क्षेत्र के 5 वार्डों यानी 185 मदनपुर खादर ईस्ट, 186 मदनपुर खादर वेस्ट, 187 सरिता विहार, 188 अबुल फजल एनक्लेव और 189 जाकिर नगर की मतगणना हुईं. जिसमें 186 मदनपुर खादर वेस्ट, 187 सरिता विहार से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजयी हुए मदनपुर खादर वेस्ट से भाजपा के ब्रह्म सिंह चुनाव जीते हैं. सरिता विहार वार्ड से भाजपा की नीतू चुनाव जीती हैं. वही मुस्लिम बहुल 188 अबुल फजल एनक्लेव और 189 जाकिर नगर से कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं. अबुल फजल से कांग्रेस प्रत्याशी आरिबा खान चुनाव जीती हैं, जबकि जाकिर नगर से कांग्रेस प्रत्याशी नाजिया दानिश चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं. 185 मदनपुर खादर ईस्ट से आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने में कामयाब रही है. यहां से आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार भाजपा के प्रत्याशी लेखराज सिंह को महज 311 वोटों से हराया है.

ये भी पढ़ें :-MCD में पहली बार AAP की सरकार, लगातार चौथी जीत दर्ज करने से चूकी BJP

अमानतुल्लाह बोले सबसे अधिक मिले वोट : इसे लेकर आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा है कि ओखला विधानसभा में सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी को वोट मिला है. उनका कहना है कि ओखला विधानसभा क्षेत्र में जनता का प्यार आम आदमी पार्टी को मिला है. इस विधानसभा में सबसे अधिक 62 हजार 369 वोट आम आदमी पार्टी को मिले हैं जबकि कांग्रेस को 40 हजार 418 वोट, बीजेपी को 41 हजार 386 वोट मिले हैं. एमआईएम को 11 हजार 566 वोट मिले हैं.

2017 की तुलना में कम पड़े थे वोट :बता दें कि राजधानी दिल्ली में नगर निगम के 250 वार्डो के लिए रविवार को मतदान हुआ था. जिसके लिए चुनाव आयोग ने दिल्ली में 13 हजार 638 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे. 250 वार्डों में 1349 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिनके भाग्य का फैसला बुधवार को हुआ 2022 के नगर निगम चुनाव में 2017 के नगर निगम चुनाव की तुलना में कम मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें :- राहुल गांधी के सामने कोटा में शख्स ने किया आत्मदाह का प्रयास

Last Updated : Dec 8, 2022, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details