नई दिल्ली: एमसीडी के 250 वार्डों के लिए मतगणना जारी पूरी हो चुकी है. शुरुआती रुझानों से ही आम आदमी पार्टी ने अपना दबदबा बरकरार रखा था. जीत के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं का जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है.
जो केजरीवाल से टकराएगा, जीरो हो जाएगा :आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के हाथ में पोस्टर नजर आया जिस पर लिखा था, केजरीवाल से जो टकराएगा वो जीरो हो जाएगा. पोस्टर में आगे लिखा है, केजरीवाल से बिजली-पानी, बस टिकट. कांग्रेस टकराई तो वह जीरो हो गई, आज बीजेपी की बारी है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुबह से ही अपने निवास पर चुनाव नतीजों को देख रहे थे. सुबह जब चुनाव परिणाम आने शुरू हुए तो कुछ देर बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद राघव चड्ढा भी वहां पहुंच गए. कुछ देर बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे. आम आदमी पार्टी के दूसरे लाइन के नेता विधायक आतिशी, कुलदीप पार्टी के पक्ष में बंपर जीत की बात कर निगम की सत्ता काबिज होने की बात करते दिखाई दिए और आखिरकार हुआ भी ऐसा ही.