नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में स्थाई समिति का चुनाव कब होगा इसको लेकर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सप्ताह शिक्षा समिति के चुनाव का बिगुल बज सकता है. सदन से चुने जाने वाले 4 सदस्यों के चुनाव के लिए इस सप्ताह अधिसूचना जारी हो सकती है. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 20 जून से पहले पूरी हो जाएगी.
चुनाव की प्रक्रिया 22 से 28 जून के बीच में होने की संभावना जताई जा रही है. सदस्य चुने जाने के बाद शिक्षा समिति के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के लिए चुनाव होंगे. सदन में 250 पार्षद हैं. इसमें 134 सदस्य आम आदमी पार्टी के पास हैं. जबकि भाजपा के 105 और कांग्रेस के पास 9 पार्षद हैं. दो पार्षद निर्दलीय हैं.
ये भी पढ़ें: standing committee formation: BJP का आरोप- HC के फैसले के बावजूद निगम को कब्जाना चाहती है दिल्ली सरकार
दिल्ली नगर निगम के एक्ट के अनुसार तीन वैधानिक समिति है. पहली स्थाई समिति है जबकि दूसरी शिक्षा और तीसरी ग्रामीण समिति. स्थाई समिति के बाद शिक्षा समिति का महत्व इसलिए भी होता है क्योंकि इसके पास स्कूलों के निर्माण से लेकर स्कूलों और शिक्षा संबंध में नीति बनाने का स्वतंत्र अधिकार होता है. इसलिए राजनीतिक दल अपने अनुभवी पार्षदों को समिति में चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन बनाते हैं.
वहीं इस चुनाव में भाजपा को एक सदस्य जबकि आम आदमी पार्टी को तीन सदस्य स्थाई समिति में भेजने का मौका मिल सकता है. दोनों दलों की तरफ से इससे अधिक उम्मीदवार उतारने पर चुनाव की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
इसमें वही सदस्य नामांकन कर पाएंगे जो सदन में शिक्षा समिति के लिए सदस्य चुने जाएंगे. महापौर के पास तीन सदस्यों के मनोनयन करने का अधिकार होता है. दिल्ली नगर निगम के एक्ट के तहत शिक्षा के क्षेत्र की तीन हस्तियों को 5 वर्ष के लिए मनोनीत किया जाता है. इन सदस्यों का कार्यकाल अन्य पार्षदों की तरह 5 वर्ष का होता है. इन्हें भी पार्षदों की तरह सुविधाएं मिलती हैं.
ये भी पढ़ें: MCD Standing Committee: MCD बैठक से पहले स्थायी समिति चुनाव के नतीजे घोषित, AAP और BJP के तीन-तीन सदस्य जीते