नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) की काउंटिंग 7 दिसंबर को होगी. इस पर पूरे देश की नजर है. सोमवार शाम विभिन्न चैनलों ने अपने एग्जिट पोल जारी किए, जिसमें AAP को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. इसकी मानें तो 15 सालों से MCD की सत्ता पर काबिज BJP को भारी नुकसान हो रहा है. सभी पोल को देखा जाए तो केजरीवाल की पार्टी को 134 से 171 सीटें मिलती दिख रही है.
इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 43 फीसदी लोगों ने, 35 फीसदी ने बीजेपी को और 10 फीसदी लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया है. सीट की बात करें तो AAP को 149 से लेकर 171 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, बीजेपी को 69 से 91 और कांग्रेस को 3 से 7 सीटें मिलती दिख रही है.
न्यूज एक्स-जन की बात ने अपने एग्जिट पोल में आप को 159 से 175 सीटें, बीजेपी को 70 से 92 सीटें और कांग्रेस को 4 से 7 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की है.
टाइम्स नाउ-ईटीजी ने अपने एग्जिट पोल में आप को 146 से 156 सीटें, बीजेपी को 84 से 94 सीटें और कांग्रेस को 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
जी न्यूज-बार्क के एग्जिट पोल में आप को 134 से 146 सीटें, बीजेपी को 82 से 94 सीटें और कांग्रेस ने 8 से 14 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की है.
नगर निगम चुनाव में मतदाताओं का झुकाव आम आदमी पार्टी की तरफ रहा. एग्जिट पोल में यह भी कहा है कि जो सैंपल सर्वे लिए गए थे, उसमें दिल्ली के सभी वर्गों के लोगों को शामिल किया गया था. पंजाबी, मुस्लिम, पूर्वांचली, बंगाली, दक्षिण भारतीय से लेकर शहरी इलाके में रहने वाले लोग और दिल्ली देहात में रहने वाले लोगों को भी शामिल किया गया था. इस बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का कहना है कि हम एग्जिट पोल को चैलेंज नहीं कर सकते हैं, लेकिन यहां कांटे की टक्कर है और हमें नतीजे का इंतजार करना चाहिए.