दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD Election 2022. पहले दिन एक प्रत्याशी ने किया नामांकन, डीएम ऑफिस के बाहर सन्नाटा - पहले दिन एक प्रत्याशी ने किया नामांकन

दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सोमवार को एक मात्र प्रत्याशी नामांकन करने डीएम ऑफिस पहुंचे थे. अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीद्वारों की घोषणा नहीं की है.

delhi news
राष्ट्रीय राष्ट्रवाद पार्टी के प्रत्याशी मास्टर लोकेश कुमार

By

Published : Nov 7, 2022, 10:38 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 14 नवंबर तक चलेगी. हालांकि अभी तक कोई भी बड़ी राजनीतिक पार्टियां अभी तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. इसलिए डीएम ऑफिस पर सन्नाटा पसरा है. पूरी दिल्ली मे नामांकन भरने के लिए 68 केंद्र बनाये गए हैं. नामांकन के पहले दिन साकेत स्थित डीएम कार्यालय में केवल एक ही नामांकन हुआ. डीएम ऑफिस में प्रत्याशियों के नामांकन भरने की पूरी तैयारी हो गयी है.

डीएम ऑफिस के गेट के बाहर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस के जवान बैरिकेट लगाकर खड़े हैं और प्रत्याशियों के पेपर जांच करने के बाद उनके साथ दो लोगों को अंदर जाने दे रही है. आज ग्रीन पार्क वार्ड 150 से नामांकन भरने के लिए राष्ट्रीय राष्ट्रवाद पार्टी के प्रत्याशी मास्टर लोकेश कुमार पहुंचे. लोकेश कुमार बेहद सादगी से अपनी कार को खुद ड्राइव कर डीएम ऑफिस नामांकन करने पहुंचे थे. हालांकि, उनके साथ चार पांच समर्थक भी थे, जिन्होंने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया. उसके बाद प्रत्याशी ऑफिस में नामांकन करने अंदर गए.

राष्ट्रीय राष्ट्रवाद पार्टी के प्रत्याशी मास्टर लोकेश कुमार

नामांकन करने के बाद उन्होंने कहा कि वो राजनीति में परिवर्तन करने के लिए मैदान में उतरे हैं. लोकेश कुमार बुक बैंक वाले मास्टर जी के नाम से इलाके में प्रसिद्ध है. वह पेशे से शिक्षक है और अपना कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाते हैं. वह जगह-जगह बुक बैंक बनाये हुए हैं और गरीब बच्चे, जो किताबें नहीं खरीद पाते हैं उन बच्चों को फ्री में एक साल के लिए पूरे सब्जेक्ट का किताब देते हैं. एक साल के बाद बच्चे उस किताब को उन्हें लौटा देता है. फिर दूसरे क्लास का किताब लेकर जाता है. इतना हीं नहीं मास्टर जी अपने गाड़ी में भी किताब लेकर चलते हैं और रास्ते में या बच्चों को घर तक किताबें पहुंचाते हैं.

ये भी पढ़ें :गुवाहाटी हाईकोर्ट से सिसोदिया को झटका, मानहानि मामले में 19 नवंबर को हाजिर होने का आदेश

राजनीति में आने के सवाल पर मास्टर लोकेश कुमार ने बताया कि शिक्षक कलम भी चलाता है. हथियार भी उठाता है और राजनीति में भी आता है. यानी समाज के लिए जब भी जरूरत हो पढ़े लिखे लोगों को आगे आने आना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए उनके पास संसाधन की कमी है. अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो पार्षद के लिए जो-जो काम इलाके लिए होता है वो करेंगे साथ-साथ शिक्षा पर विशेष ध्यान देंगें.

ये भी पढ़ें :एमसीडी के साथ ही बाकी चुनाव भी जीतेगी बीजेपी : हरदीप सिंह पुरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details