नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इसके लिए दोनों पार्टियों ने अपने अपने स्तर पर रणनीतियां बनानी भी शुरू कर दी है. बात करें आम आदमी पार्टी की तो यहां सुबह से ही हलचल शुरू हुई वह शाम तक चलती रही. महिला विंग से जुड़ी आप कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय में बैठक की और चुनाव में आप को जीताने के लिए संकल्प लिया. वहीं, भाजपा ने भी अपनी कमर कस ली है. लगातार आम आदमी पार्टी को घेर रही है, लेकिन एमसीडी चुनाव को लेकर कांग्रेस में हलचल शुरू नहीं हुई है.
आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त है. जबसे चुनाव की घोषणा हुई है तब से ही पार्टी कार्यालय में टिकट की दावेदारी के लिए कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. शनिवार को महिला विंग से जुड़ी कई महिलाएं अपनी दावेदारी के लिए पहुंची. इस दौरान महिला विंग की वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के एलजी लड़ें एमसीडी वार्ड का चुनाव, हारें तो दें पद से इस्तीफा : दुर्गेश पाठक