नई दिल्लीः डीवीसी के कर्मचारियों ने एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. एमटीएस पद पाने के लिए सभी कर्मचारी 31 जुलाई से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर जाएंगे. एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष देवानन्द शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल के लिए निगम प्रशासन जिम्मेदार है. छोटे कर्मचारी जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए घर-घर जाकर और साथ-साथ टैक्स कलेक्शन में हाथ बंटाता है, लेकिन उसको दरकिनार कर दिया जाता है.
उन्होंने बताया कि DBC को MTS पद दिए जाने के लिए 9 मार्च 2022 और 9 नवंबर 2022 को जारी कार्यालय आदेश का भी इंप्लीमेंटेशन नहीं हो रहा है. जिस कारण से इन कर्मचारियों में भारी रोष है. दूसरी तरफ निगम अधिकारी कर्मचारियों पर काम का दबाव बना रहे हैं. मेयर के आश्वासन के बावजूद कर्मचारियों को
सैलरी मिले, 3 महीने हो चुके हैं.