नई दिल्ली :दिल्ली में मुख़र्जी नगर कि पीजी गर्ल्स हॉस्टल में आग कि घटना को लेकर दिल्ली नगर निगम ने क्षेत्र में चल रहे पीजी का सर्वेक्षण का निर्देश जारी किया हैं. दिल्ली नगर निगम कि तरफ से जारी बयान में कहा गया हैं कि बुधवार देर शाम मुखर्जी नगर कॉलोनी में एक आवासीय इमारत में आग लगने की घटना सामने आई थी. जिसके बाद एमसीडी ने जोनल भवन विभाग को 28 सितंबर को अपना कार्यालय खोलने और सिविल लाइंस जोन के सभी वार्डों में पीजी का सर्वेक्षण करने के निर्देश जारी किए हैं.
घटना की खबर मिलने के बाद एमसीडी की एक टीम राहत अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंची.बताया जा रहा है कि आग सीढ़ियों के पास लगे मीटर बोर्ड से शुरू हुई और छत पर रसोई वाली तीन मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल तक फैल गई. आग लगने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई और घटनास्थल के आसपास सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.