दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुखर्जी नगर में पीजी गर्ल्स हॉस्टल में अगलगी को लेकर एमसीडी ने पीजी का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिया

Fire Incident In PG Girls Hostel: दिल्ली के मुखर्जी नगर कि पीजी गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग के बाद केजरीवाल सरकार सकते में है. इसको लेकर एमसीडी ने पीजी के सर्वेक्षण का निर्देश जारी किया है. एमसीडी ने जोनल भवन विभाग को 28 सितंबर को अपना कार्यालय खोलने और सिविल लाइंस जोन के सभी वार्डों में पीजी का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए है.

mcd directed for survey
mcd directed for survey

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 28, 2023, 2:34 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 2:55 PM IST

mcd directed for survey

नई दिल्ली :दिल्ली में मुख़र्जी नगर कि पीजी गर्ल्स हॉस्टल में आग कि घटना को लेकर दिल्ली नगर निगम ने क्षेत्र में चल रहे पीजी का सर्वेक्षण का निर्देश जारी किया हैं. दिल्ली नगर निगम कि तरफ से जारी बयान में कहा गया हैं कि बुधवार देर शाम मुखर्जी नगर कॉलोनी में एक आवासीय इमारत में आग लगने की घटना सामने आई थी. जिसके बाद एमसीडी ने जोनल भवन विभाग को 28 सितंबर को अपना कार्यालय खोलने और सिविल लाइंस जोन के सभी वार्डों में पीजी का सर्वेक्षण करने के निर्देश जारी किए हैं.

घटना की खबर मिलने के बाद एमसीडी की एक टीम राहत अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंची.बताया जा रहा है कि आग सीढ़ियों के पास लगे मीटर बोर्ड से शुरू हुई और छत पर रसोई वाली तीन मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल तक फैल गई. आग लगने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई और घटनास्थल के आसपास सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.

एमसीडी द्वारा की गई स्थानीय जांच के अनुसार, इमारत का इस्तेमाल 10 से 12 लड़कियों को रखने के लिए पीजी के रूप में किया जा रहा था.घटना के समय इमारत में 7-8 लड़कियां मौजूद थीं .आग के कारण दम घुटने के कारण दो साल की एक बच्ची सहित तीन लड़कियां फंस गईं और उन्हें बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया.जो अब खतरे से बाहर हैं. हाल के दिनों में दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके से कई आग लगने की घटना सामने आई है. इससे पहले मुखर्जी नगर में संस्कृति कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया था. कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई थी.

ये भी पढ़ें : मोहाली में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 8 लोग बुरी तरह झुलसे

Last Updated : Sep 28, 2023, 2:55 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Mcd pg fire

ABOUT THE AUTHOR

...view details