नई दिल्लीः शाहदरा नॉर्थ जॉन चेयरमैन केके अग्रवाल ने एमसीडी की खस्ता हाल के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि केवल संपत्ति कर के भरोसे निगम के खर्चे नहीं चल सकते. उन्होंने केजरीवाल सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द निगम को पैसा दें, ताकि रुके हुए कार्यों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जा सके.
एमसीडी चेयरमैन केके अग्रवाल ने केजरीवाल पर साधा निशाना बता दें कि हाल ही में गौतमपुरी के निगम पार्षद केके अग्रवाल ने जॉन चेयरमैन का पदभार संभाला है. उनका कहना है कि पिछले 3 साल से लगातार नगर निगम की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हो गई है. उन्होंने कहा कि इतना बुरा हाल तो इन 3 साल से पहले भी नहीं था, जितना केजरीवाल सरकार के दौरान हो गया है.
37 करदाताओं ने जमा की धनराशि
एमसीडी की माली हालत को सुधारने के लिए जॉन चेयरमैन केके अग्रवाल लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यालय पर हाउस टैक्स जमा करने का कैंप लगवाया. इस दौरान 37 करदाताओं ने 102656 रुपए की धनराशि जमा किए. जॉन चेयरमैन ने कहा कि एमसीडी के कर्मचारियों की सैलरी हाउस टैक्स पर ही निर्भर है, क्योंकि हाउस टैक्स एमसीडी की आय का मुख्य बिंदु है.
केके अग्रवाल ने कहा कि निगम पार्षद भी अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक संख्या में हाउस टैक्स कैंप का आयोजन कर रहे हैं. बता दें कि एमसीडी ने हाउस टैक्स वसूलने के लिए निगम की तरफ से छुट की अवधि को 30 जून से बढ़ाकर के 31 जुलाई कर दिया है. ताकि कोरोना जैसी महामारी में लोग छूट का लाभ ले सकें और निगम की आय ज्यादा हो सके.