नई दिल्लीःकरोल बाग के फिल्मीस्तान इलाके के दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) स्कूल की एक शिक्षिका ने शुक्रवार सुबह कक्षा पांच में पढ़ने वाली एक छात्रा के सिर पर पहले कैंची से वार किया था, फिर स्कूल इमारत की पहली मंजिल से उसे धक्का दे दिया था. पुलिस ने आरोपी शिक्षिका गीता रानी देशवाल (MCD accused teacher Geeta Rani Deshwal) (26) को हिरासत में ले लिया था. अब कोर्ट ने उसे 20 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इतना ही नहीं, कोर्ट ने जेल अधिकारियों को आरोपी शिक्षिका को जेल में ही मनोचिकित्सक की मदद से उसका व्यवहार जानने के निर्देश दिए हैं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार को लगभग 11.15 बजे डीबीजी पुलिस स्टेशन को सूचित किया गया कि एक टीचर ने स्कूल की इमारत से एक बच्चे को फेंक दिया. इसके बाद थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. छात्रा को हिंदूराव अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया. आरोपी शिक्षिका गीता देशवाल को हिरासत में लिया गया था, जिसे आज तीन दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.