दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छात्रा को स्कूल से नीचे फेंकने वाली आरोपी शिक्षिका 20 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजी गई - आरोपी शिक्षिका 20 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में

5वीं क्लास की एक छात्रा को पहली मंजिल से फेंकने वाली एमसीडी स्कूल की आरोपी शिक्षिका गीता रानी देशवाल (MCD accused teacher Geeta Rani Deshwal) को तीन दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इतना ही नहीं, इस दौरान उसकी मनोस्थिति की जांच के लिए मनोचिकित्सक को जेल में भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 17, 2022, 10:11 PM IST

नई दिल्लीःकरोल बाग के फिल्मीस्तान इलाके के दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) स्कूल की एक शिक्षिका ने शुक्रवार सुबह कक्षा पांच में पढ़ने वाली एक छात्रा के सिर पर पहले कैंची से वार किया था, फिर स्कूल इमारत की पहली मंजिल से उसे धक्का दे दिया था. पुलिस ने आरोपी शिक्षिका गीता रानी देशवाल (MCD accused teacher Geeta Rani Deshwal) (26) को हिरासत में ले लिया था. अब कोर्ट ने उसे 20 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इतना ही नहीं, कोर्ट ने जेल अधिकारियों को आरोपी शिक्षिका को जेल में ही मनोचिकित्सक की मदद से उसका व्यवहार जानने के निर्देश दिए हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार को लगभग 11.15 बजे डीबीजी पुलिस स्टेशन को सूचित किया गया कि एक टीचर ने स्कूल की इमारत से एक बच्चे को फेंक दिया. इसके बाद थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. छात्रा को हिंदूराव अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया. आरोपी शिक्षिका गीता देशवाल को हिरासत में लिया गया था, जिसे आज तीन दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ये भी पढ़ेंः पत्नी से झगड़े के बाद दो साल के बच्चे को छत से फेंका, खुद भी कूदा

इस पूरे मामले को लेकर छात्र-छात्राओं के परिजन स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया था. परिजनों का कहना था कि इस स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है. पहले भी टीचर ने कई बच्चों को मारा है. इसकी शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती. हंगामा कर रहे परिजनों का कहना था कि इस लड़की के अलावा और भी छात्र छात्राओं को स्कूल टीचर ने मारा है लेकिन हमलोग हर बार यह सोचते थे कि शायद बच्चों की गलती होगी. लेकिन यहां टीचर ने तो अब हद ही कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details