नई दिल्ली: एमसीडी की स्थाई समिति के चुनाव में शुक्रवार शाम को हुए बवाल व हाथापाई के बाद मेयर शैली ओबरॉय शनिवार शाम पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मुलाकात करने वाली थीं. लेकिन मुलाकात के लिए वह तय समय पर नहीं पहुंच सकीं. मेयर ने शुक्रवार को अपने ऊपर हमला होने की बात कह कर अपनी सुरक्षा पर चिंता जताते हुए शनिवार को पुलिस कमिश्नर से मिलने का समय मांगा था. पुलिस कमिश्नर ने मिलने का समय दिया भी दिया था लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी. भारतीय जनता पार्टी के पार्षद शरद कपूर ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसकी सुनवाई के लिए शैली ओबेरॉय शनिवार को हाई कोर्ट में मौजूद थीं, जिस वजह से वह पुलिस कमिश्नर से नहीं मिल सकीं.
शुक्रवार देर शाम निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में पार्षदों के बीच हाथापाई और हंगामा हुआ, इसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ, इस मामले में आम आदमी पार्टी की तरफ से कमला मार्केट थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. मेयर ने अपने ऊपर हमला करने वाले पार्षद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की, यह धरना देर रात तक चलता रहा. मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि उन्होंने एमसीडी हाउस में बीजेपी पार्षदों द्वारा मुझ पर हमले को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से तत्काल मिलने का अनुरोध किया था.
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें:Delhi Poster War: BJP ने शुरू किया पोस्टर वार, शैली ओबेरॉय को बताया खल-नायिका