दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Fierce fight in MCD: BJP पार्षदों पर AAP कराएगी हत्या के प्रयास का केस, मेयर बोलीं- मुझ पर हमला हुआ - स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव 27 फरवरी को

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में शुक्रवार को स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव नहीं हो सका. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मेयर शैली ओबेरॉय का आरोप है कि बीजेपी के पार्षदों ने उन पर हमला किया. बैलेट पेपर फाड़ दिए. इसलिए चुनाव रद्द कर दिया गया और फिर से चुनाव 27 फरवरी को कराया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 24, 2023, 10:38 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 10:56 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान हुई मारपीट के बाद मेयर शैली ओबेरॉय की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि निगम की बैठक में भाजपा पार्षदों ने उन पर हमला किया. अगर उन्हें महिला सुरक्षाकर्मियों ने नहीं बचाया होता तो मेरे साथ न जाने क्या हो जाता. मेयर ने कहा कि इसके अलावा, बीजेपी के पार्षदों ने आम आदमी पार्टी के पार्षद के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं महिला पार्षद के साथ शारीरिक उत्पीड़न भी किया गया. बीजेपी को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए.

शैली ओबेरॉय ने बताया कि स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव सोमवार सुबह 11 बजे होगा. तब तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. वहीं, आप विधायक आतिशी ने कहा कि बीजेपी की गुंडागर्दी और आप पार्षदों पर हमला करने के खिलाफ कमला मार्केट थाना जाएंगे और एफआईआर दर्ज कराएंगे. इसमें आप की महिला पार्षदों के हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

ये भी पढे़ंः Fierce fight in MCD: AAP का दावा- मेयर पर हुआ हमला, तीन सुरक्षाकर्मी नहीं होती तो जा सकती थी जान

आतिशी ने कहा कि हम सुनते थे कि देश के दूर-दराज इलाकों में लोग बूथ कैप्चरिंग करते थे. आज बीजेपी ने चुनाव के बाद कागजों को फाड़ दिया. मतगणना नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि हम लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार हैं. हमें लोकतांत्रिक तरीके से सरकार चलाने दीजिए. हमें जनता के जनादेश को स्वीकार करना होगा. बीजेपी ने 15 साल तक शासन किया है. हमें जनता ने 5 साल दिया है. हमें काम करने दीजिए. अगर हम काम नहीं करेंगे तो फिर आपको मौका मिलेगा. लेकिन आप अपनी सरकार बैकडोर से बनाने का काम मत कीजिए.

ये भी पढे़ंः MCD Standing Committee Election: AAP और BJP पार्षदों में जबर्दस्त मारपीट, 27 फरवरी तक सदन स्थगित

Last Updated : Feb 24, 2023, 10:56 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details