नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान हुई मारपीट के बाद मेयर शैली ओबेरॉय की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि निगम की बैठक में भाजपा पार्षदों ने उन पर हमला किया. अगर उन्हें महिला सुरक्षाकर्मियों ने नहीं बचाया होता तो मेरे साथ न जाने क्या हो जाता. मेयर ने कहा कि इसके अलावा, बीजेपी के पार्षदों ने आम आदमी पार्टी के पार्षद के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं महिला पार्षद के साथ शारीरिक उत्पीड़न भी किया गया. बीजेपी को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए.
शैली ओबेरॉय ने बताया कि स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव सोमवार सुबह 11 बजे होगा. तब तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. वहीं, आप विधायक आतिशी ने कहा कि बीजेपी की गुंडागर्दी और आप पार्षदों पर हमला करने के खिलाफ कमला मार्केट थाना जाएंगे और एफआईआर दर्ज कराएंगे. इसमें आप की महिला पार्षदों के हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.