दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल में फैली गंदगी, महापौर शैली ओबेरॉय ने मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को किया सस्पेंड - Hindu Rao Hospital delhi

Shaili Oberoi suspended MS of Hindu Rao Hospital: दिल्ली की महापौर डॉ शैली ओबेरॉय सोमवार रात दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान अस्पताल में गंदगी मिलने पर उन्होंने अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 5, 2023, 12:20 PM IST

नई दिल्ली:मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने सोमवार देर रात हिंदू राव अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितता मिलने पर उन्होंने अस्पताल के एमएस को निलंबित कर दिया. मेयर डॉ शैली ओबराय ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मेयर के औचक निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं. इनमें वित्तीय अनियमितताएं और ढांचागत कमियां सामने आईं. मेयर के निरीक्षण के दौरान अंधेरे कोने और गलियारे, बुनियादी स्वच्छता की कमी, कूड़े के ढेर और गंदे शौचालय पाए गए शौचालय के अंदर रोशनी तक नहीं थी.

मेयर ने मौके पर ही हिंदू राव अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को निलंबित कर दिया. उन्होंने कहा कि हिंदू राव अस्पताल से लगातार मरीजों की शिकायतें मिल रही थीं. इनकी सत्यता परखने के लिए औचक निरीक्षण किया गया. अब निगम के अन्य अस्पतालों का भी औचक निरीक्षण किया जाएगा. यदि वहां भी अनियमितता पाई गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना दिल्ली सरकार की पहली प्राथमिकता है. इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: मादीपुर आर ब्लॉक की सेवा बस्ती में नाले की सफाई न होने से स्थिति बदहाल

निरीक्षण के दौरान शैली ओबेरॉय ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की और उनसे उनकी परेशानी सुनीं. मेयर ने मरीजों से जांच और दवाइयों के बारे में भी पूछाताछ की. मेयर ने कहा कि जल्द ही अस्पताल में मरीजों की समस्याएं दूर कर ली जाएंगी. वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्राथमिकता है दिल्ली के लोगों का स्वास्थ्य. अस्पताल जैसी जगह में साफ़ सफ़ाई से कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details