नई दिल्ली:मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने सोमवार देर रात हिंदू राव अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितता मिलने पर उन्होंने अस्पताल के एमएस को निलंबित कर दिया. मेयर डॉ शैली ओबराय ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मेयर के औचक निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं. इनमें वित्तीय अनियमितताएं और ढांचागत कमियां सामने आईं. मेयर के निरीक्षण के दौरान अंधेरे कोने और गलियारे, बुनियादी स्वच्छता की कमी, कूड़े के ढेर और गंदे शौचालय पाए गए शौचालय के अंदर रोशनी तक नहीं थी.
मेयर ने मौके पर ही हिंदू राव अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को निलंबित कर दिया. उन्होंने कहा कि हिंदू राव अस्पताल से लगातार मरीजों की शिकायतें मिल रही थीं. इनकी सत्यता परखने के लिए औचक निरीक्षण किया गया. अब निगम के अन्य अस्पतालों का भी औचक निरीक्षण किया जाएगा. यदि वहां भी अनियमितता पाई गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना दिल्ली सरकार की पहली प्राथमिकता है. इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.