दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Review Meeting: करोल बाग जोन के पार्षदों और अधिकारियों के साथ मेयर ने की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

महापौर शैली ओबेरॉय की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में करोल बाग जोन के स्कूलों, सार्वजनिक शौचालयों, सामुदायिक केंद्रों, पार्कों और अस्पतालों को लेकर चर्चा हुई.

महापौर शैली ओबेरॉय
महापौर शैली ओबेरॉय

By

Published : Mar 18, 2023, 6:52 AM IST

नई दिल्ली: महापौर शैली ओबेरॉय ने उप महापौर आले मोहम्मद इकबाल के साथ करोलबाग जोन के निगम पार्षदों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसी बीच उन्होंने जोन में चल रहे विकास कार्यों और नागरिक समस्याओं का जायजा लिया.बैठक में अतिरिक्त आयुक्त साक्षी मित्तल, सदन के नेता मुकेश गोयल, जोनल डीसी और करोलबाग क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

इन मुद्दों को लेकर दी जानकारी:मीटिंग में महापौर ने कहा कि बैठक का उद्देश्य उन स्थानीय मुद्दों को समझना था, जिन्हें सामूहिक रूप से हल किया जा सकता है और अपने संबंधित वार्डों के पार्षदों के साथ प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करना था. उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठकें हर महीने होंगी. बैठक में विशेष रूप से करोल बाग जोन के बाजारों में पार्किंग, अवैध अतिक्रमण की समस्या पर जोर दिया. बैठक में महापौर ने जोन के स्कूलों, सार्वजनिक शौचालयों, सामुदायिक केंद्रों, पार्कों, अस्पतालों, सड़कों, ढलाव, एफसीटीएस, नालियों की स्थिति की समीक्षा की. महापौर को पार्षदों द्वारा स्वच्छता के मुद्दों, पार्कों के रखरखाव, अवैध अतिक्रमण, अनधिकृत निर्माण, ऑटो टिपर की कमी, अवैध पार्किंग, आवारा पशु समस्या, शिक्षकों, मवेशी पकड़ने वालों, मालियों सहित कर्मचारियों की कमी के बारे में अवगत कराया गया

बैठक में महापौर ने अधिकारियों और पार्षदों को संचार अंतराल को खत्म करने और अन्य के साथ सहयोग करने का भी निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने डीसी को अपने वार्डों में पार्षदों के साथ चक्कर लगाने और प्राथमिकता के आधार पर उनके मुद्दों को हल करने के लिए भी कहा . उन्होंने डीसी और जोनल प्रमुखों से बैठक में चर्चा किए गए मुद्दों पर त्वरित और संभावित कार्रवाई करने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें:अब हिंदी और उर्दू में भी पढ़ सकेंगे सामवेद, मोहन भागवत ने किया सचित्र अनुवादित पुस्तक का विमोचन

ABOUT THE AUTHOR

...view details