नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के खस्ताहाल हो चुके सामुदायिक केंद्रों का जल्द मरम्मत कराया जाएगा. मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने नेता सदन मुकेश गोयल के साथ बैठक कर अधिकारियों को 169 सामुदायिक केंद्रों का रखरखाव प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए हैं. मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि लोगों को अपने घर के आसपास आसानी से सामुदायिक केंद्र की सुविधा मिलनी चाहिए. ऐसे में जल्द से जल्द बदहाल सामुदायिक केंद्रों का मरम्मत कार्य कराई जाए. साथ ही मेयर ने हरदयाल मेमोरियल पुस्तकालय को लेकर भी समीक्षा बैठक की.
डॉ. शैली ओबेरॉय ने दिल्ली नगर निगम के सामुदायिक सेवा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें अधिकारियों ने बताया कि एमसीडी के 296 सामुदायिक केंद्र, 94 वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन केंद्र, 52 फिजिकल केंद्र/जिम, 15 स्विमिंग पूल, 5 खेल परिसर, 1 महिला हाट और 1 वर्किंग वुमन हॉस्टल शामिल है. इनमें से 169 सामुदायिक केंद्रों में मामूली मरम्मत और रखरखाव की आवश्यकता है.
इसके बाद मेयर ने कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों में सामुदायिक केंद्रों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि सामुदायिक सेवा विभाग जनकल्याण के कार्यों से जुड़ा है. इन कार्यों के सुचारू संचालन के लिए फंड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि ये सभी जनकल्याण के कार्य सुचारू रूप से चलते रहें.