नई दिल्ली: मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय ने प्रेम नगर स्थित निर्माणाधीन एमसीडी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और कहा कि इससे प्रेम नगर, नेहरू नगर, बलजीत नगर , पंजाबी बस्ती वेस्ट पटेल नगर और गायत्री कॉलोनी के बच्चों को फायदा मिलेगा.
स्कूल में बच्चों को मिलेंगी सभी सुविधाएं :नवनिर्वाचित एमसीडी की मेयर शैली ओबराय ने प्रेम नगर इलाके में एमसीडी द्वारा बनाए जा रहे स्कूल का औचक निरीक्षण किया और कहा कि इससे आसपास की कई कॉलोनी के बच्चों को लाभ मिलेगा. इसके अलावा स्कूल में बच्चों के लिए कंप्यूटर रूम, लाइब्रेरी रूम, साइंस रूम मेडिकल रूम और स्पोर्ट्स रूम की सुविधा भी होगी. साथ ही कहा कि केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल को एमसीडी में लागू करने की शुरुआत हो चुकी है. जिस तरह से दिल्ली सरकार अपने स्कूलों को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है. उसी तरह से एमसीडी अपने स्कूलों का निर्माण बेहतर तरीके से करेगी. शैली ओबरॉय के साथ-साथ दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद भी थे. उन्होंने अधिकारियों को स्कूल के निर्माण का काम तेजी से करने का निर्देश दिया.