नई दिल्ली:सफलता प्रत्येक व्यक्ति की जीवन की आकांक्षा होती है. हर व्यक्ति जीवन में सफल होने की काफी लिए प्रयास करता है. हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी गिनती सफलतम व्यक्तियों में हो, उसके लिए वह दिन रात मेहनत भी करता है. इसी कड़ी में दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सफलता के आयाम और The Journey To Succeed नामक किताब का विमोचन महापौर शैली ओबेरॉय ने किया. इस दौरान मेयर ने जीवन में सफलता को लेकर कई उदहारण दिए.
मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि सफलता के आयाम एक बहुत अच्छी किताब है. हर एक व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है. इस किताब में बताया गया कि किस तरह से अपने जीवन में मूल मंत्रों को आगे रखकर लोग सफल हो सकते हैं. सफलता के लिए क्या-क्या करना चाहिए, इन बातों का जिक्र किताब में किया गया है.
''मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे एक दिन दिल्ली की महापौर बनाया जाएगा, लेकिन मैंने बहुत मेहनत की जिसकी वजह से आज में यहां तक पहुंची हूं. जब मैं अपनी पढ़ाई कर रही थी, इसी बीच मेरी मां ने मुझे आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करने के लिए प्रोत्साहित किया. फिर मैंने एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में आप पार्टी को ज्वॉइन किया. इस दौरान मैंने अपनी पीएचडी की पढ़ाई भी जारी रखी और एक कार्यकर्ता के रूप में अपना कर्तव्य निभाया''.