दिल्ली

delhi

हिंदूराव अस्पताल में लगातार 34वें दिन भोजन सेवा जारी, मेयर हुए भी शामिल

By

Published : May 20, 2021, 5:13 PM IST

हिन्दू राव अस्पताल में लगातार 34वें दिन भोजन सेवा जारी है. स्थानीय पार्षद अवतार सिंह लोगों की सहायता में लगे हैं. मेयर जयप्रकाश भी गुरुवार को भोजन सेवा के कार्य्रकम में शामिल हुए. इस दौरान मेयर ने लोगों का हाल चाल जाना.

Mayor joins Hindu Rao Hospital free food delivery service in Delhi
भोजन सेवा

नई दिल्ली :नॉर्थ एमसीडी के सबसे बड़े अस्पताल हिंदू राव अस्पताल में पिछले 34 दिनों से निस्वार्थ भाव से स्थानीय पार्षद अवतार सिंह पूरी टीम के साथ जनसेवा तर रहे हैं. अस्पताल में हर रोज सुबह चाय-नाश्ता, दोपहर को खाना और रात का खाना स्थानीय पार्षद की ओर से जरूरतमंद लोगों को मुहैया कराया जा रहा है. साथ ही साथ कोरोना मरीजों के परिजनों की हर संभव सहायता स्थानीय पार्षद अवतार सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर मुहैया करा रहे हैं.

स्थानीय पार्षद की ओर से जरूरतमंद लोगों को मुहैया कराया जा रहा


यह भी पढ़ें:-दिल्ली: कमेटी तय करेगी किसे मिलेगा Amphotericin-B इंजेक्शन, आदेश जारी


निशुल्क भोजन वितरण सेवा कार्यक्रम को आज लगातार 34 दिन हो गए हैं. नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश भी अपने जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को कार्यक्रम में शामिल हुए.जहां उन्होंने ना सिर्फ अवतार सिंह के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों में भोजन वितरण किया बल्कि लोगों से बातचीत कर उनका हाल-चाल भी जाना.

ये भी पढ़ेंः मालवीय नगर एमसीडी स्कूल में शुरू हुआ कोविड सेंटर

हिंदूराव अस्पताल में पिछले 34 दिनों से लगातार जरूरतमंद लोगों की सहायता में स्थानीय पार्षद लगे हुए हैं.दो वक्त के खाने के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों और उनके परिजनों को हर संभव सहायता भी मुहैया कराई जा रही है.अवतार सिंह का कहना है कि लॉकडाउन जारी रहने तक और उसके बाद भी लगातार लोगों की सहायता में वह हिंदूराव अस्पताल में तत्पर रहेंगे.

ये भी पढ़ें: बड़ी संख्या में कोरोना को मात दे रहे दिल्लीवासी, अस्पतालों में खाली है आधे से ज्यादा बेड्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details