दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

झूठ के पुलिंदों पर टिके हैं 'आप' के आरोप: मेयर जयप्रकाश - ढाई हजार करोड़ रुपए के घोटाले का खंडन

नॉर्थ एमसीडी के नेता विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का मेयर जयप्रकाश ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष विकास गोयल असंवेदनशील हैं. उन्होंने ढाई हजार करोड़ के घोटाला को साबित करने को लेकर मुख्यमंत्री को चुनौती दी. साथ ही कहा कि सामने आकर घोटाला साबित करें या फिर इस्तीफा दें.

The allegations of the Aam Aadmi Party have been based on a bundle of lies : Mayor Jayaprakash
नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश से बातचीत

By

Published : Dec 21, 2020, 12:11 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के द्वारा लगातार भाजपा शासित नगर निगम के ऊपर ढाई हजार करोड़ रुपए के घोटाले के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. इसी के ऊपर नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि आम आदमी पार्टी जो अब आरोप आदमी पार्टी बन गई है. झूठ के पुलिंदों के आधार पर आरोप लगाती है. जब खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झूठे आरोप निगम के ऊपर लगा रहे हैं, तो उनकी सरकार के मंत्री विधायक और पार्षद भी उन्हीं आधारों पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री को इस पूरे मामले पर पहले ही चुनौती दे चुका हूं. यदि ढाई हजार करोड़ रुपये का कोई घोटाला हुआ है तो उसे तथ्यों के साथ साबित करें या फिर इस्तीफा दें.

नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश से बातचीत

यह भी पढ़ें:-गर्लफ्रेंड के साथ लग्जरी लाइफ बिताने के लिए की 45 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि जहां तक नॉर्थ एमसीडी के नेता विपक्ष विकास गोयल की बात है, तो विकास गोयल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह असंवेदनशील हैं. आज नेता विपक्ष भी निगम कर्मचारियों और दिल्ली की जनता के साथ नहीं खड़े हैं. विकास गोयल अपनी पार्टी के निर्देशों के आधार पर गलत बयानबाजी और राजनीति कर रहे हैं.



मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी चुनौती


कुल मिलाकर देखा जाए तो ढाई हजार करोड़ रुपए के घोटाले को लेकर नेता विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों का मेयर जयप्रकाश ने खंडन किया. उन्होंने AAP पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आप झूठ के पुलिंदों के आधार पर आरोप लगाती है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मेरी चुनौती को स्वीकार करते हुए 2500 करोड़ के घोटाले का आरोप साबित करें या फिर इस्तीफा दें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details