दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निगम की वित्तीय स्थिति चिंताजनक, सोमवार को मेयर ने बुलाई समीक्षा बैठक - नॉर्थ एमसीडी मेयर जयप्रकाश बैठक

मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देने के बावजूद दिल्ली नगर निगम की वित्तीय हालत नहीं सुधरी है. बता दें कि नॉर्थ एमसीडी में पिछले 4 महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. इसी को लेकर मेयर जयप्रकाश सोमवार को बैठक करेंगे.

Mayor Jayaprakash called a meeting
निगम की वित्तीय स्तिथि चिंताजनक

By

Published : Dec 20, 2020, 6:16 PM IST

नई दिल्लीः 13 दिन लगातार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयर और भाजपा के पार्षदों के धरने पर बैठने के बावजूद भी निगम की आर्थिक स्थिति जस की तस बदहाल है. खराब वित्तीय हालातों से गुजर रही नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने सोमवार को निगम के मुख्यालय सिविक सेंटर में निगम अधिकारियों, कमिश्नर और फाइनेंस डिपार्टमेंट की एक विशेष बैठक बुलाई है.

मेयर जयप्रकाश ने बुलाई समीक्षा बैठक

बैठक में आर्थिक हालातो के ऊपर ना सिर्फ गहन चर्चा होगी, बल्कि किस तरह से राजस्व को बढ़ाना है उसको लेकर भी अधिकारियों के साथ बातचीत होगी. मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान स्पष्ट रूप से बताया कि निगम अपने कर्मचारियों के वेतन को लेकर चिंतित हैं.

सोमवार को बैठक में कर्मचारियों के वेतन को लेकर ही गहन चर्चा होनी है. हमारा प्रयास रहेगा कि अगले 10 दिन के अंदर निगम कर्मचारियों का 1 महीने का वेतन जारी कर दिया जाए और अगले आनेवाले दिनों में निगम के राजस्व को कैसे बढ़ाना है. इसको लेकर भी अधिकारियों से सुझाव मांगे जाएंगे.

इसी बीच नॉर्थएमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि सोमवार को वह अधिकारियों के साथ निगम की वित्तीय हालत को लेकर जरूरी बैठक लेने जा रही हैं. जिसके अंदर फंड पर चर्चा होगी साथ ही साथ निगम का प्रयास रहेगा कि अगले 10 दिन के अंदर अपने कर्मचारियों का 1 महीने का वेतन जारी कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details