नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी के मेयर जय प्रकाश ने वीडियो जारी करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से निवेदन किया है कि दिल्ली सरकार उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सभी टीकाकरण केन्द्रों पर 18+ के टीकाकरण की अनुमति दे ताकि ज़्यादा से ज़्यादा नागरिकों को कम समय में टीका लगाया जा सके. टीकाकरण केंद्रों पर नागरिकों की काफ़ी भीड़ देखने को मिल रही है जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का ख़तरा है.
मेयर जयप्रकाश की CM केजरीवाल से अपील ये भी पढ़ें-कोरोना टीकाकरण पर सरकार की खिंचाई, हाईकोर्ट बोला- डायलर ट्यून 'परेशान करने वाला'
दिल्ली सरकार वैक्सीनेशन के लिए दे अनुमति: जयप्रकाश
उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति से ऊपर उठकर एक साथ कार्य करने का है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने दो लाख से ज़्यादा लोगों को टीका लगाया है. निगम के टीकाकरण केंद्र अच्छी तरह से व्यवस्थित हैं. जितने ज़्यादा से ज़्यादा टीकाकरण केंद्र होंगे उतने ही कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को टीका लगाया जा सकेगा और कोरोना के प्रसार को आसानी से रोका जा सकेगा.
दिल्ली सरकार के टीकाकरण केंद्रों पर लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सभी केन्द्रों पर 18+ के टीकाकरण की अनुमति दी जानी चाहिए.
राज्य सरकारें केंद्र सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रही हैं उसी प्रकार दिल्ली सरकार को नगर निगमों के साथ मिलकर कार्य करना चाहिए. उत्तरी दिल्ली नगर निगम नागरिकों को सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिन रात कार्य कर रही है.