नई दिल्ली: पिछले दिनों दक्षिणी दिल्ली के बसन्तकुंज के जंगली इलाके में दो मासूम बच्चों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था. आरोप लगाया गया कि इनकी मौत आवारा कुत्तों के नोचने के कारण हो गई. दिल्ली में कुत्तों की लगातार बढ़ती जनसंख्या को लेकर दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने निगम मुख्यालय पर सम्बंधित अधिकारियों सहित तमाम एनजीओ के साथ समीक्षा बैठक की.
बैठक के बाद उन्होंने बताया कि हमने इस पर चर्चा की कि किस तरह दिल्ली को आवारा जानवरों के कारण होने वाली समस्या से निजात दिलाई जा सके. स्टेरलाइजेशन की समीक्षा की. यह पता चला कि MCD के अभी 16 स्टेरलाइजेशन सेंटर ऑपरेशनल हैं. चार ऑपरेशनल नहीं हैं. यह भी बात सामने आई कि कुछ NGO भाजपा नेताओं के एसोसिएट्स के हैं, उनके बारे में भी शिकायतें मिलीं. सात आठ सालों से आवारा जानवरों की जनसंख्या नहीं की गई है.