नई दिल्ली:राजधानी मेंलोगों का मेयर चुनाव का इंतजार, सोमवार को खत्म हो सकता है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से अनुमति मिलने के बाद सोमवार को दिल्ली नगर निगम की बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होना है. अब तक दो बार नगर निगम की बैठक में हंगामे के कारण यह चुनाव नहीं हो पाया है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को चुनाव प्रकिया संपन्न हो जाएगी.
बैठक के दौरान सदन में हुआ था हंगामा: इससे पहले 24 जनवरी को बुलाई गई दूसरी सदन की बैठक में भी मेयर का चुनाव नहीं किया जा सका था. उस दिन करीब 11:15 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई थी. पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा द्वारा पहले उपराज्पाल द्वारा मनोनीत किए गए पार्षदों की शपथ ग्रहण को लेकर घोषणा की गई थी, जिसके बाद उसी समय सदन की बैठक में हंगामा शुरू हो गया था. इसपर आम आदमी पार्टी के पार्षद दल के नेता मुकेश गोयल ने विरोध जताया था. विरोध के बीच आम आदमी पार्टी के मनोनीत किए गए पार्षदों को शपथ दिलाई गई थी, जिसके बाद सभी 249 नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया गया था.
वहीं शपथ ग्रहण के बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा 2 मिनट के ब्रेक की घोषणा की गई थी, लेकिन कार्रवाई शुरू होने के साथ ही एक बार फिर बीजेपी और आप में हंगामा होता देख सत्या शर्मा ने सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया था. हालांकि 10 मिनट के बाद जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तब भी हंगामा जारी रहा, जिसके चलते पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही को अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया था. इतना ही नहीं, कार्यवाही के स्थगन के बाद हंगामा बंद होने की बजाए और बढ़ गया था.