नई दिल्ली: मायापुरी पुलिस (Mayapuri Police) ने इलाके के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से चोरी की एक स्कूटी और मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
मायापुरी पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार - पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार
दिल्ली में चोरी, स्नैचिंग और लूटपाट की वारदात लगातार बढ़ रही है. जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में मायापुरी पुलिस (Mayapuri Police) ने इलाके के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से चोरी की एक स्कूटी और मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
मायापुरी पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार
पुलिस ने पकड़ा शातिर बदमाश
स्ट्रीट क्राइम (street crime) रोकने के लिए मायापुरी पुलिस (Mayapuri Police) इलाके में पिकेट ड्यूटी (picket duty) लगाकर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस टीम ने स्कूटी पर सवार संदिग्ध को रुकने का इशारा किया. पुलिस की तरफ हुई पूछताछ के बाद व्यक्ति वहां से भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन मौके पर तैनात पुलिसकर्मी ने सतर्कता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. स्कूटी की छानबीन की गई तो स्कूटी हरिनगर इलाके से चोरी की निकली.
Last Updated : Jun 17, 2021, 6:21 PM IST