दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कांग्रेस को झटका! अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोगों ने बीजेपी का दामन थामा

बीजेपी ज्वॉइन करने वाले लोगों में अधिकांश लोग दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र के हैं और दशकों से कांग्रेस से जुड़े हुए थे. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के आने से पार्टी के नेता गदगद हैं.

अल्पसंख्यक समुदाय के सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा etv bharat

By

Published : Sep 9, 2019, 11:13 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन सभी समुदायों से बड़ी संख्या में लोग बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. सोमवार को अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोगों ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन की. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सभी को पटका पहनाकर बीजेपी का सदस्य बनाया.

बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की

कई सालों से थे कांग्रेसी

इन सभी लोगों में अधिकांश लोग दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र के हैं और दशकों से कांग्रेस से जुड़े हुए थे. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के आने से पार्टी के नेता गदगद हैं. बाबरपुर विधानसभा के कांग्रेसी नेता मोहम्मद परवेज आलम, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद सुशील, मोहम्मद कयूम, मोहम्मद मुर्शीद आलम, मोहम्मद अकील और आम आदमी पार्टी के बाबरपुर से मुस्लिम नेता मोहम्मद इस्लाम ठेकेदार साथ ही सैकड़ों साथियों को पार्टी के नेताओं ने पटका पहना कर बीजेपी परिवार में शामिल किया.

अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने ज्वॉइन की बीजेपी

'सही दिशा में काम कर रही है मोदी सरकार'

इस अवसर पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि साल 2014 में मोदी सरकार ने 'सबका साथ, सबका विकास' नारा देकर काम शुरू किया था इसका नतीजा ये रहा कि दोबारा साल 2019 में देश की जनता ने उन पर भरोसा किया. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सबका साथ, सबका विकास नारे के साथ सबका विश्वास' भी जोड़ दिया. क्योंकि केंद्र सरकार चाहती है देश की हर जनता का उनकी सरकार पर भरोसा हो. केंद्र सरकार इसी दिशा में काम कर रही है. मनोज तिवारी ने पार्टी में शामिल हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि इससे दिल्ली विधानसभा चुनाव में हमें अतिरिक्त बल मिलेगा.

अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने ज्वॉइन की बीजेपी

'केजरीवाल सरकार ने कोई काम नहीं किया'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने खुद स्वीकार कर लिया है कि उनका कार्यकाल 10 हफ्ते बाकी है. जिसके कारण वो जनता को अधिक से अधिक प्रलोभित करने का प्रयास कर रहे हैं.

मनोज तिवारी ने कहा कि 55 महीनों तक केजरीवाल केंद्र सरकार के ऊपर काम नहीं करने का आरोप लगाते रहे. लेकिन 2 महीने में ऐसा क्या हो गया कि अब काम करने की सभी बाधाएं दूर हो गईं. जबकि केंद्र में अब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है. सच्चाई ये है कि केजरीवाल ने साढे 4 वर्षों तक दिल्ली के विकास के लिए कोई काम नहीं किया. जिसके कारण दिल्ली के लोगों ने नगर निगम और लोकसभा में उनकी राजनीतिक विदाई कर दी. इससे बौखलाए केजरीवाल आनन-फानन में लगातार झूठी घोषणाएं करने लगे हैं. लेकिन दिल्ली की जनता को पता है कि उनकी घोषणाओं को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सकता क्योंकि उनका कार्यकाल लगभग खत्म हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details