नई दिल्ली:पिछले दिनों से जारी राजधानी दिल्ली की बारिश का क्रम अब खत्म हो गया है. राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है. इसी क्रम में आज यानी मंगलवार को राजधानी दिल्ली का पारा चढ़ सकता है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें-ब्लैक फंगस की दवाओं की सप्लाई पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे केंद्र सरकार- HC
चलेंगी तेज हवाएं, लेकिन बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज राजधानी दिल्ली के इलाकों में मौसम साफ रहेगा. दिन के समय में यहां 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान 23 और अधिकतम 37 डिग्री के आसपास बना रहेगा.
सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री था
इससे पहले सोमवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 4 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हवा में नमी का स्तर यहां 27 फ़ीसदी से 76 फीसदी तक रहा.