दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मौलाना साद ने तबलीगी समाज के लिए जारी किया ऑडियो मैसेज, सरकार से सहयोग की अपील

मरकज मामले के प्रमुख दोषी मौलाना साद ने अब अपना ऑडियो मैसेज जारी करके तमाम लोगों से कोरोना जैसी महामारी से निपटने में सरकार का सहयोग करने की अपील की है. ऑडियो मैसेज के अंदर मौलाना साद ने कहा कि इस समय हमें इस महामारी से निपटना है.

maulana saad audio message
मौलाना साद का वीडियो मैसेज

By

Published : Apr 19, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 8:34 PM IST

नई दिल्ली:तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने ऑडियो मैसेज जारी किया. लोगों से सरकार का सहयोग करने की अपील की और कहा है कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने में लोग सरकार का सहयोग करें. ऑडियो मैसेज के अंदर स्पष्ट तौर पर लोगों से कहा कि इस खतरनाक बीमारी का इलाज करना जरूरी है.

मौलाना साद ने जारी किया ऑडियो

मरकज मामले में दोषी और तबलीगी समाज के प्रमुख मौलाना साद ने अब एक ऑडियो मैसेज जारी करके तबलीगी समाज के लोगों समेत सभी लोगों से इस महामारी के समय सरकार का सहयोग करने की अपील की है. मौलाना साद ने अपने ऑडियो मैसेज में स्पष्ट तौर पर कहाै कि ये समय इस महामारी से निपटने का है. जिसके लिए मैं सभी लोगों से दरखास्त करता हूं कि वो सरकार का सहयोग करें. साथ ही तमाम लोगों से अपने आसपास रह रहे गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने को भी कहा ताकि आप का इलाज सही तरीके हो सके.

मौलाना साद का ऑडियो मैसेज

ईडी की तरफ से जारी है नोटिस

साथ ही साथ मौलाना साद ने कहा है कि आप के आस पास जितने भी गरीब और बेसहारा लोग हैं किसी को भी भूखा न सोने दे. ये समय मुश्किल की घड़ी का है. इसमें हमें एक-दूसरे की सहायता करनी है. आपको बता दें कि तबलीगी समाज के प्रमुख मौलाना साद को क्राइम ब्रांच मरकज मामले में काफी लंबे समय से ढूंढ रही है. साथ ही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की तरफ से भी मौलाना साद को पेश होने का नोटिस जारी हो चुका है. मरकज मामले में क्राइम ब्रांच को मौलाना साद की तलाश है.

मरकज मामले के प्रमुख दोषी मौलाना साद ने अब अपना ऑडियो मैसेज जारी करके तमाम लोगों से कोरोना जैसी महामारी से निपटने में सरकार का सहयोग करने की अपील की है. ऑडियो मैसेज के अंदर साद ने कहा कि इस समय हमें इस महामारी से निपटना है. साथ ही अपने आसपास रह रहे गरीब और बेसहारा लोगों की भी मदद करनी है.

Last Updated : Apr 19, 2020, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details