दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कम वेतन को लेकर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के छात्रों और इंटर्न ने की हड़ताल - delhi

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के छात्र और इंटर्न ने एकजुट होकर दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के घर के बाहर हड़ताल की.

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने किया हड़ताल etv bharat

By

Published : Sep 4, 2019, 1:00 PM IST

नई दिल्ली:केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के घर के बाहर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के छात्र और इंटर्न ने एकजुट होकर हड़ताल की. ये सभी पिछले कई सालों से कम पेमेंट का विरोध कर रहे हैं. इनका कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी हड़ताल वापस नहीं लेंगे. दिल्ली सरकार के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के इंटर्न मंगलवार से अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले गए हैं.

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने की हड़ताल

वेतन को लेकर उठा सवाल
इनका आरोप है कि कॉलेज में मेडिकल स्टूडेंट और इंटर्न को 2003 से अब तक मात्र 8900 रुपये के मासिक वेतन में काम कराया जा रहा है, जबकि बीडीएस के समतुल्य एमबीबीएस के स्टूडेंट इंटर्न के स्टाइपेंड में कई बार बढ़ोतरी हुई है. जो बढ़कर अब 23 हजार के आस पास है.

हड़ताल से कई सेवाएं बाधित
देश के दूसरे डेन्टल कॉलेज में स्टाइपेंड एमबीबीएस के बराबर है. इनका कहना है कि अपनी मांग को लेकर ये पिछले 10 सालों से कॉलेज प्रशासन और दिल्ली सरकार के बीच चक्कर काट रहे हैं मगर दोनों जगहों से एक-दूसरे पर टाल-मटोल होती रही है. अब ये अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालिन हड़ताल पर मंत्री सतेन्द्र जैन के आवास के बाहर इक्कठे होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हड़ताल के कारण मेडिकल कॉलेज में कई सेवाएं भी बाधित हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details