दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मैट्रिक्स सेलुलर कंपनी ने HC में जब्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर छोड़ने की मांग की, CEO हो चुके गिरफ्तार - दिल्ली हाई कोर्ट में मैट्रिक्स सेलुलर सर्विसेज

मैट्रिक्स सेलुलर सर्विसेज ने पकड़े गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स को छोड़ने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट इस मामले पर 10 मई को सुनवाई करेगा.

मैट्रिक्स सेलुलर कंपनी
मैट्रिक्स सेलुलर कंपनी

By

Published : May 8, 2021, 4:16 PM IST

नई दिल्ली: मैट्रिक्स सेलुलर सर्विसेज ने पकड़े गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स को छोड़ने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट इस मामले पर 10 मई को सुनवाई करेगा.


ये भी पढ़ें-नॉर्थ MCD के हिंदूराव अस्पताल से अब तक 23 कोरोना मरीज फरार


गौरव खन्ना को किया गया गिरफ्तार
मैट्रिक्स सेलुलर सर्विसेज के सीईओ गौरव खन्ना को इस मामले में पिछले 7 मई को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस ने खान मार्केट के एक रेस्टोरेंट से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद दिया था, उसके बाद पुलिस ने छतरपुर में छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने 387 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मेट्रिक्स सेलुलर कंपनी के वेयरहाउस से बरामद किया था. अब कंपनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को छोड़े जाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-आक्सीजन सिलेंडर और फ्लो मीटर की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


6 मई को चार आरोपी हुए थे गिरफ्तार

पिछले 6 मई को पुलिस ने लोधी कॉलोनी के एक रेस्टोरेंट से 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त किए थे. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गौरव, सतीश सेठी, विक्रांत और हितेश को गिरफ्तार किया था. इन चारों ने मैट्रिक्स सेलुलर के छतरपुर स्थित वेयरहाउस का खुलासा किया था. पिछले 7 मई को दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट को बताया था कि उसने रेस्टोरेंट से 105 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए हैं. इसके अलावा टाऊन हॉल नामक एक दूसरे रेस्टोरेंट से 96 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त किया गया था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details