दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार में बड़े स्तर पर फेरबदल, कई अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी - दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

दिल्ली सरकार में बड़े स्तर पर अधिकारियों के फेरबदल हुए हैं. कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है, वहीं कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभारों से मुक्त किया गया है.

Major administrative changes in Delhi
दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक बदलाव

By

Published : Dec 30, 2020, 5:14 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार में विजिलेंस के प्रमुख सचिव राजीव वर्मा को अब परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, जो अब तक मनीषा सक्सेना सम्भाल रही थीं. पोस्टिंग के इंतजार में रहीं, रिंकू धुग्गा को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है. रिंकू धुग्गा को ऊर्जा विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल


संतोष वैद्य को अतिरिक्त जिम्मेदारी
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष संतोष वैद्य अब ट्रेड एंड टैक्स के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे. वहीं, ऊर्जा विभाग और सूचना व प्रसारण विभाग की सचिव पद्मिनी सिंगला को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सचिव पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है. नॉर्थ एमसीडी की एडिशनल कमिश्नर स्वाति शर्मा को टूरिज्म विभाग का सचिव बनाया गया है.

ये भी पढ़े-तैयार है दिल्ली का पहला कोविड वैक्सीनशन सेंटर, देखिए क्या है व्यवस्था और प्रक्रिया


उदित प्रकाश को अतिरिक्त प्रभार से मुक्ति
स्वाति शर्मा को कला संस्कृति और भाषा विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है. केंद्र शाषित सिविल सेवा के डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभाव संभाल रहे विजय कुमार बिधूड़ी को दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के सीईओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है. वहीं उदित प्रकाश को दिल्ली स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कैट्स के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details