नई दिल्ली:दिल्ली सरकार में विजिलेंस के प्रमुख सचिव राजीव वर्मा को अब परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, जो अब तक मनीषा सक्सेना सम्भाल रही थीं. पोस्टिंग के इंतजार में रहीं, रिंकू धुग्गा को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है. रिंकू धुग्गा को ऊर्जा विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.
संतोष वैद्य को अतिरिक्त जिम्मेदारी
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष संतोष वैद्य अब ट्रेड एंड टैक्स के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे. वहीं, ऊर्जा विभाग और सूचना व प्रसारण विभाग की सचिव पद्मिनी सिंगला को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सचिव पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है. नॉर्थ एमसीडी की एडिशनल कमिश्नर स्वाति शर्मा को टूरिज्म विभाग का सचिव बनाया गया है.