नई दिल्ली:गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित एक शराब की दुकान में देर रात अचानक आग लग गई. जिसमें एक युवक की झुलसकर मौत हो गई. जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में गंभीर हालत में भर्ती कराए गए उक्त युवक को चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सीएमएस डॉक्टर मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो सकी है. 108 सेवा द्वारा गंभीर हालत में इमरजेंसी में लाया गया था.
वहीं, फायर स्टेशन साहिबाबाद में सुबह 04:50 बजे मोहन नगर में शराब के ठेके में आग की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही फायर स्टेशन साहिबाबाद से अग्निशमन अधिकारी सहित 01 फायर टैंकर घटनास्थल के लिए रवाना हुए. घटनास्थल पर काला धुआं फैला हुआ था. ठेका बंद था. फायर यूनिट ने दुकान का सटर और जाली तोड़कर देखा तो दुकान के अंदर एक आदमी अचेत अवस्था में पड़ा था. जिसको तत्काल बाहर निकाला गया. चेक करने पर मृत पाया गया. फायर यूनिट ने कड़ी मसक्क्त के बाद आग पर काबू पाया. मृतक की पहचान अनुज के रूप में की गई है.