दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Fire Incident In NCR: गाजियाबाद में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी - कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग

गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. fire broke out in a scrap warehouse in ghaziabad

कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग
कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 12, 2023, 10:08 AM IST

Updated : Nov 12, 2023, 10:28 AM IST

कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक कबाड़ के गोदाम में आधी रात को आग लग गई. इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गोदाम के बगल में एक नर्सिंग होम है. गनिमत रही कि आग नर्सिंग होम तक नहीं पहुंची वरना बड़ा नुकसान हो सकता था. सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर वक्त रहते पहुंच गई और आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश शुरू की.

मामला गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का है जहां पर वर्मा नर्सिंग होम के बगल में एक कबाड़ का गोदाम चल रहा था. कबाड़ के गोदाम में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई. आग कैसे लगी यह तो नहीं पता, लेकिन जब आग भड़कने लगी तो लोग डर गए. मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गोदाम का टीन शेड गिर गया था. डर इस बात का था कि कहीं आग नर्सिंग होम तक ना पहुंच जाए. हालांकि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें :Fire Incident in Ghaziabad: बिल्डिंग के टॉप फ्लोर के फ्लैट में लगी भीषण आग, कारण साफ नहीं

आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग कैसे लगी. माना जा रहा है कि किसी पटाखे की वजह से आग लगी होगी. हो सकता है कोई हवाई पटाखा कबाड़ के गोदाम पर गिर गया और उससे आग लग गई, लेकिन सवाल यह भी है कि नर्सिंग होम के बगल में इस तरह से कबाड़ का गोदाम कैसे चल रहा था. दमकल के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में पुलिस को रिपोर्ट दे दी गई है. पुलिस अपने स्तर पर जांच करके आगे की कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें :Diwali 2023: गाजियाबाद के हर तहसील में तैनात किए जाएंगे 100 फायर वॉलिंटियर्स, जानें कैसे रखें सुरक्षित

Last Updated : Nov 12, 2023, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details