नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक कबाड़ के गोदाम में आधी रात को आग लग गई. इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गोदाम के बगल में एक नर्सिंग होम है. गनिमत रही कि आग नर्सिंग होम तक नहीं पहुंची वरना बड़ा नुकसान हो सकता था. सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर वक्त रहते पहुंच गई और आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश शुरू की.
मामला गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का है जहां पर वर्मा नर्सिंग होम के बगल में एक कबाड़ का गोदाम चल रहा था. कबाड़ के गोदाम में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई. आग कैसे लगी यह तो नहीं पता, लेकिन जब आग भड़कने लगी तो लोग डर गए. मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गोदाम का टीन शेड गिर गया था. डर इस बात का था कि कहीं आग नर्सिंग होम तक ना पहुंच जाए. हालांकि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.