रिटायर्ड एयर कमांडर के घर मे लगी भीषण आग नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 25 स्थित एक मकान में अचानक रविवार को आग लग गई. देखते ही देखते पूरे कमरे में फैल गई. जिस वक्त आग लगी उसे वक्त कमरे के अंदर तीन वृद्ध लोग थे. आग लगने के बाद तीनों ही वृद्ध आग में फंस गए. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को लोगों द्वारा दी गई और मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर तीनों ही वृद्ध लोगों को वहां से बाहर निकाल गया.
फायर बिग्रेड की तत्परता के चलते तीनों ही लोगों की जान बच गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां लगाई गई थी. बताया जा रहा है कि आग इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट होने के चलते लगी थी. इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई. अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में अंगीठी जलाकर सोने से परिवार के 4 लोगों की मौत, इंद्रपुरी में भी घटना
रविवार को थाना सेक्टर-20 नोएडा पर सूचना प्राप्त हुई कि मकान नंबर M-335, सेक्टर-25 नोएडा में आग लग गई है. इस सूचना पर थाना सेक्टर-20 पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा मौके पर पहुंचकर मकान में फंसे 3 व्यक्ति रिटायर्ड एयर कमांडर आर पालीवाल (उम्र करीब 83 वर्ष), मधु पालीवाल (उम्र करीब 75 वर्ष) और वीर बहादुर सिंह (उम्र करीब 90 वर्ष) को सकुशल बाहर निकाला गया. आग पर काबू पा लिया गया है. कोई जनहानि नहीं है.
सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आग ए–335 सेक्टर–25 नोएडा मकान के द्वितीय तल पर आग लगने की सूचना मिली थी. आग पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई. मौके पर जा कर देखा तो वहां 3 व्यक्ति फंसे हुए थे. जिन्हें फायर सर्विस द्वारा सुरक्षित बाहर निकल कर आग को पूर्णरूप से बुझाया गया.
ये भी पढ़ें :दिल्ली: सर्दी में हीटर लगाकर सोना पड़ा महंगा, 60 वर्षीय बुजुर्ग की चली गई जान