दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डरः किसानों के पैरों का दर्द दूर करने के लिए लाई गईं मसाज मशीन - सिंघु बॉर्डर मसाज मशीन

सिंघु बॉर्डर पर कृषि बिल के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. वहीं आंदोलन में आ रही दिक्कतों को धीरे-धीरे दूर किया जा रहा है. इसी क्रम में किसानों को अराम पहुंचाने के लिए यहां मसाज मशीनें भी लगाई गई हैं.

massage machine installed at singhu border movement site
सिंघु बॉर्डर पर लगी मसाज मशीन

By

Published : Dec 13, 2020, 6:52 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 7:25 PM IST

नई दिल्लीः सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन को 3 हफ्ते के आसपास का समय हो चुका है. यहां किसानों की सुविधा की लगभग सभी चीजें पहुंच चुकी हैं और अब मसाज मशीन भी सिंघु बॉर्डर पर पहुंचाई गई है. एक संस्था द्वारा किसानों के आराम को ध्यान में रखते हुए मसाज मशीन लाई गई. संस्था के सदस्यों का कहना है कि अभी 25 मसाज मशीन सिंघु बॉर्डर पर लाई गई हैं और अगर जरूरत पड़ी, तो इन मशीनों की संख्या को और भी बढ़ा दिया जाएगा.

सिंघु बॉर्डर पर लगी मसाज मशीन

फुट मसाज मशीने लगाई

करीब 25 मशीन यहां पर इंस्टॉल की गई है, जो पांव के साथ-साथ फूल बॉडी मसाज करती है. संस्था के मेंबर्स का कहना है कि बड़ी संख्या में बुजुर्ग किसान भी आंदोलन में भाग ले रहे हैं, जो काफी दूरी से चलकर आये हैं और यहां भी इधर-उधर पैदल चलना पड़ता है, तो उनके पैर दर्द करने लगते हैं. पैरों के दर्द और थकान मिटाने के लिए यहां पर ये फुट मसाज मशीने लगाई हैं.

यहां आंदोलनकारी किसान आराम से बैठकर अपने पांव मशीन में रखकर मसाज करवाते हैं. बताया गया है कि यूके बेस्ड एक संस्था की दिल्ली इकाई ने ये इंतजाम किया है. कुल मिलाकर सिंघु बॉर्डर पर खाने-पीने के साथ-साथ दवाइयां और मसाज जैसी सुविधाएं भी आंदोलनकारियों को खूब मिल रही हैं.

Last Updated : Dec 13, 2020, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details