नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में आज सुबह 5 बजे लॉकडाउन खत्म हो गया है. इसी के साथ दिल्ली में अब अनलॉक-3 (Delhi Unlock-3) की शुरुआत हो गई है. वहीं कुछ गतिविधियों को छोड़कर लगभग सभी गतिविधियों को खोलने की अनुमति दी गई है.
कुछ गतिविधियों पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी, वहीं कुछ गतिविधियों को कुछ शर्तों के साथ अनुमति दी गई. अभी सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगी. सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक गैदरिंग पर भी पाबंदी रहेगी.
क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद...
इस दौरान स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, एंटरटेनमेंट पार्क, वाटर पार्क, ऑडिटोरियम, असेंबली और बैंक्विट हॉल सभी बंद रहेंगे. अभी भी सार्वजनिक रूप से शादी नहीं हो सकेगी. ज्यादा से ज्यादा 20 लोगों की उपस्थिति में कोर्ट या घर पर शादी की जा सकेगी. अंतिम संस्कार में भी ज्यादा से ज्यादा 20 लोग ही मौजूद रहे सकेंगे. स्पा, पब्लिक पार्क और गार्डन भी बंद रहेंगे.
कर्मचारियों के लिए ये है निर्देश...