नई दिल्ली: दिल्ली का चिड़ियाघर घूमने के लिए लोग रोजाना काफी संख्या में पहुंचते हैं. यहां पर छोटे से लेकर बड़े प्रजाति के वन्यजीव का विजिटर दीदार करते हैं. इसी क्रम में चिड़ियाघर में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए रविवार को मैराथन का आयोजन किया जाएगा. यह मैराथन चिड़ियाघर प्रशासन और न्यू दिल्ली मैराथन के सहयोग से आयोजित की जाएगी. मैराथन जू के अंदर अलग-अलग वर्ग में ढाई किलोमीटर से 10 किलोमीटर के दायरे में आयोजित होगा. इसकी थीम लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट (लाइफ) है.
चिड़ियाघर की निदेशक आकांक्षा महाजन ने कहा कि इसमें हर वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं. यह मैराथन सुबह 6.30 बजे शुरू होगी. इसमें सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट दी जाएगी. मैराथन के जरिए लोगों को मामूली लेकिन जरूरी चीजों से अवगत करवाना है. इससे सभी लोग पर्यावरण को संरक्षित करने में अपना योगदान दे सके. इससे लोगों को अपनी दिनचर्या बदलने में मदद मिलेगी.
बहरहाल इन सब चीजों से अलग दिल्ली जू में बीते 6 साल के दौरान 6 आईएफएस अधिकारी ने निदेशक का पद संभाला, लेकिन किसी का कार्यकाल पांच साल का नहीं रहा. बता दें कि जू में निदेशक के तौर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (आईएफएस) अधिकारी को यहां निदेशक के पद पर नियुक्त किया जाता है. मौजूदा समय में जू की निदेशक साल 2003 बैच कि राजस्थान कैडर की आईएफएस अधिकारी आकांक्षा महाजन है. जब उनसे पूछा गया कि कोई भी निदेशक यहां पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता है, इससे पहले ही अधिकारी का ट्रांसफर हो जाता है. इस पर जू निदेशक ने कहा कि वह यहां पर कोई टारगेट को पूरा करने के लिए नहीं आई हैं. उनसे जितना हो सकेगा और जितने दिन भी यहां काम करने का मौका मिलेगा, वह पूरी ईमानदारी से अपना काम करेगी. इससे जू आने वाले लोगों को अच्छा लगे.