नई दिल्ली:एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से रविवार को नई दिल्ली मैराथन का आयोजन किया जाएगा. इस मैराथन के लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर लोग एकत्रित होंगे और यहां से ही दौड़ शुरू होगी. यह दौड़ स्टेडियम से शुरू होकर वापस यहीं खत्म होगी.
इसमें तीन कैटेगरी में दौड़ होगी जिसमें 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की दौड़ शामिल है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान मैराथन के रास्ते से दूर रहें.
JLN स्टेडियम से शुरू होकर यहीं होगी खत्म
जानकारी के अनुसार हाफ मैराथन 42 किलोमीटर की होगी. यह दौड़ जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, लोधी रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, जाकिर हुसैन मार्ग, सी-हेक्सागन, राजपथ, मानसिंह रोड, अकबर रोड, राजपथ, जनपथ, मौलाना आजाद रोड, रफी अहमद किदवई मार्ग, राजपथ क्रॉसिंग, डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड, कृषि भवन, राजेंद्र प्रसाद रोड, जनपथ, विंडसर सर्कल, राजपथ, मानसिंह रोड, जसवंत सिंह रोड, मानसिंह रोड, इंडिया गेट, सी हेक्सागन, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड, लोधी रोड, भीष्म पितामह मार्ग होते हुए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर संपन्न होगी.
ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे, जानिए खास बातें
ये भी पढ़ें-ट्रैक्टर रैली हिंसा: मृत किसान को दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस, अब दे रही सफाई