दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अपनी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कई दलों के कार्यकर्ता

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में नेताओं का दलबदल जारी है. इसी क्रम में आप से चिराग, दिल्ली वार्ड के उपाध्यक्ष अनिल शर्मा और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव देवेन्द्र परमार्थ सहित कई कार्यकर्ता भाजप में शामिल हो गए.

s
s

By

Published : Nov 19, 2022, 3:41 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की उपस्थिति में शनिवार को (Aam Aadmi Party) आम आदमी पार्टी के चिराग दिल्ली वार्ड के उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव देवेन्द्र परमार्थ एवं नरेश यादव सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावा आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में आम आदमी पार्टी की प्रीतमपुरा वार्ड संगठन मंत्री नीलम राखी, विमल चन्ना, वंदना सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं. इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आरती मेहरा, प्रदेश प्रवक्ता अजय सहरावत एवं शुभेन्दू शेखर अवस्थी, जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा भी उपस्थित थे.

विजय गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के अंदर जिस तेजी से भ्रष्टाचार, टिकटों की बिक्री और अन्य कारनामें बाहर आ रहे हैं, उस तेजी से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. अगर यही स्थिति रही तो आने वाले समय में पूरी आप पार्टी ही खाली होने वाली है. उन्होंने कहा कि 200 से अधिक सीटें लाने की बात करने वाली आम आदमी पार्टी अगर निगम चुनाव में 50 सीटें भी ले आई तो वह उसके लिए काफी होगा.

ये भी पढ़ें:आम आदमी पार्टी खास पार्टी बन गई है, आप ने दिल्ली ही नहीं दिल्ली की राजनीति को भी प्रदूषित कर दिया : कांग्रेस

गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने ही नेताओं को ठगने और उनसे पैसे ऐंठने का काम कर रही है. इस बात को जनता भी समझ चुकी है कि जो पार्टी अपने लोगों से भी पैसे वसूली कर रही है वह जनता का काम कैसे करेगी. कहा कि भाजपा दिल्लीवासियों के प्यार और साथ देने के बाद एक बार फिर से प्रदेश के निगम में आने की तैयारी कर चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details