नई दिल्लीः तमिलनाडु के मदुरै रेलवे जंक्शन पर शनिवार सुबह ट्रेन में अचानक आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए. पर्यटकों के कोच में गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण यह हादसा हुआ. इसी कड़ी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम ईटीवी भारत की टीम ने ट्रेनों की पड़ताल की. इस दौरान कई ट्रेनों के कोच में आग बुझाने के संयंत्र (अग्निशामक यंत्र) नहीं मिले. ऐसे में अगर ट्रेन में आग लगी तो जनहानि हो सकती है.
26 अगस्त 2023 दिन शनिवार की शाम 6:42 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पलवल से सकूरबस्ती तक चलने वाली लोकल ट्रेन के कई कोच का जायजा लिया गया तो उसमें फायर एक्सटिंग्विशर नहीं मिले, जबकि इन ट्रेनों में अच्छी खासी भीड़ होती है. शाम 6:58 बजे हरिद्वार से सहारनपुर के रास्ते दिल्ली तक चलने वाली ट्रेन के दिव्यांग और महिला कोच का जायजा लिया गया तो इन कोच में भी आग बुझाने के संयंत्र नहीं दिखे. लोकल ट्रेन और कम किराए वाली ट्रेनों के कोच में ज्यादा भीड़ होती है, लेकिन इन ट्रेनों के किसी भी कोच में आग बुझाने के इंतजाम नहीं हैं.
रक्षाबंधन पर घर जाने वालों की ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है, लेकिन रेलवे की ओर से आग लगने पर यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं, ऐसे में आग लगने जैसी दुर्घटना हुई तो जनहानि हो सकती है. शताब्दी जैसी ट्रेनों के कोच में फायर एक्सटिंग्विशर दिखाई दिया. शाम 6:45 बजे चंडीगढ़ नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का निरीक्षण किया गया तो कोच में फायर एक्सटिंग्विशर मिला.