नई दिल्ली:IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल 13 मैचों में 5 जीत और 8 हार के साथ 10 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है. दिल्ली का प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीद अब न के बराबर है. दिल्ली का आखिरी मैच बाकी है, जो अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होना है. कई खिलाड़ियों ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, तो कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.
अगर बात करेंदिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी की तो वह बेहद ही निराशाजनक रही. दिल्ली कैपिटल्स के मध्यक्रम का न चलना दिल्ली के हार का बड़ा कारण है. ऋषभ पंत चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हैं, वहीं मिचेल मार्श उपलब्ध नहीं है और रॉवमेन पॉवेल के पास फॉर्म नहीं है. इन सभी कारणों की वजह से दिल्ली कैपिटल्स ठीक से बल्लेबाजी नहीं कर पा रही है. गेंदबाजी में भी दिल्ली के पास इस वक्त नॉर्खिया के अलावा कोई ऐसा तेज गेंदबाज नहीं है, जो विपक्षियों की बल्लेबाजी पर लगाम लगा सके. इन्हीं कारणों की वजह से दिल्ली की टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा रहा है.
कप्तान डेविड वॉर्नर ने कीशानदारबल्लेबाजी:दिल्ली कैपिटल के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक खेले गए 13 मैचों में 430 रन बनाकर अपनी टीम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें अपनी कप्तानी के लिए आलोचना झेलनी पड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के एक और बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से आईपीएल में छाप छोड़ी है. दिल्ली कैपिटल के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 13 मैचों में बॉलिंग करते हुए 11 विकेट लिए और जबकि अपनी टीम के लिए 268 रन भी बनाए हैं.
ईशान शर्मा ने किया कमाल का कमबैक: दिल्ली कैपिटल्स के बॉलर ईशान शर्मा ने इस सीजन टीम के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन ईशान शर्मा ने किया है. ईशांत ने आलोचकों की उम्मीद के उलट बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने 8 मैचों में 10 विकेट झटके हैं, लेकिन इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.24 रही है. वहीं दिल्ली कैपिटल के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है. गेंदबाज कुलदीप यादव ने 13 मैचों में अपनी टीम के लिए 10 विकेट झटके हैं.
विदेशी खिलाड़ियों का साधारण प्रदर्शन:दिल्ली कैपिटल के ऑल राउंडर विदेशी खिलाड़ी में मिचेल मार्श ने 9 मैचों में 128 रन अपनी टीम के लिए बनाए हैं, जबकि उन्होंने 11 विकेट झटके हैं. विदेशी बल्लेबाज़ राउली रूसो ने 8 मैचों में 209 रन बनाएं है. वहीं फील साल्ट ने अपनी बल्लेबाजी से दिल्ली को कुछ मैचों में जीत दिलाई मगर उनका भी ओवरॉल परफॉर्मेंस कुछ ख़ास नहीं रहा. उन्होंने इस सीजन 8 मैचों में 215 रन बनाये हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार प्लेयर्स हुए फ्लॉप: इस बार आईपीएल के टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल को युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह अपनी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. पृथ्वी शॉ आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल के लिए 7 मैच खेले और उसमें सिर्फ 101 रन ही बनाए है. वहीं बल्लेबाज मनीष पांडे ने भी 10 मैचों में सिर्फ 160 ही रन बनाकर टीम और कप्तान को निराश किया है.
युवा खिलाड़ियों ने किया निराश:आईपीएल में इस बार दिल्ली कैपिटल में युवा बल्लेबाज यश धूल पर भी अच्छे प्रदर्शन का दारोमदार था, लेकिन उन्होंने सिर्फ तीन आईपीएल के मैच खेले और 3 मैचों में 3 रन ही बना पाए. टीम में सबसे खराब प्रदर्शन उन्हीं का रहा है. वहीं, बोलिंग में मुकेश कुमार भी कुछ ज्यादा छाप नहीं छोड़ पाए और उन्होंने 10 मैच खेले और अपनी टीम के लिए 7 रन बनाए और सिर्फ 7 ही विकेट झटके. बल्लेबाजी में सरफराज खान का भी इस बार बल्ला खामोश रहा. हालांकि, डोमेस्टिक क्रिकेट में वह कमाल का प्रदर्शन करते हैं, लेकिन आईपीएल में उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ 53 रन बनाए.
इसे भी पढ़ें:विराट कोहली बनाना चाहते हैं एक और रिकॉर्ड, ऐसी है ख्वाहिश