दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Flood: दिल्ली में अभी भी कई सड़कें जलमग्न, बारिश से बिगड़ सकते हैं हालात - दिल्ली में अभी भी कई सड़कें जलमग्न

राजधानी दिल्ली में पहले के मुकाबले यमुना नदी का जलस्तर कम होने से आईटीओ रोड पर जलभराव की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन हालात जस के तस है. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को भी दिल्ली में बारिश हो सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 17, 2023, 10:26 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार को हुई बारिश का असर एक बार फिर यमुना के जलस्तर में नजर आने लगा है. सोमवार सुबह 7 बजे यमुना का जलस्तर एक बार फिर बढ़कर 205.48 मीटर तक पहुंच गया है. हालांकि पहले के मुकाबले जलस्तर कम है. रविवार शाम को हुई बारिश के बाद कई जगहों पर फिर से जलभराव देखा गया है. मौसम विभाग की तरफ से भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को गरज के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. ऐसे में पहले से बाढ़ का संकट झेल रही दिल्लीवालों की टेंशन बढ़ सकती है. दिल्ली के आईटीओ, कश्मीरी गेट समेत कई इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 17 जुलाई से 22 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है. यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने से राजघाट पर अब भी भारी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं आसपास के सड़कों पर आए पानी की निकासी के लिए प्रशासन को एक दीवार तोड़नी पड़ी.

बता दें कि सोमवार सुबह यमुना का जलस्तर 205.48 मीटर रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि सुबह 7 बजे से पहले पिछले 3 घंटे तक यमुना का जलस्तर 205.45 मीटर रहा था. यमुना में खतरे का निशान 205.33 मीटर है. अभी भी यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. दिल्ली के निचले इलाके पूरी तरह से डूब चुके हैं. लोगों को राहत शिविर कैंप में सेट किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में पूरे सप्ताह बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम सहित एनसीआर के सभी इलाकों में भी पूरे हफ्ते बारिश देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें :Delhi Floods: बारिश के बाद भैरो सिंह मार्ग पर भरा पानी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details