नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार को हुई बारिश का असर एक बार फिर यमुना के जलस्तर में नजर आने लगा है. सोमवार सुबह 7 बजे यमुना का जलस्तर एक बार फिर बढ़कर 205.48 मीटर तक पहुंच गया है. हालांकि पहले के मुकाबले जलस्तर कम है. रविवार शाम को हुई बारिश के बाद कई जगहों पर फिर से जलभराव देखा गया है. मौसम विभाग की तरफ से भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को गरज के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. ऐसे में पहले से बाढ़ का संकट झेल रही दिल्लीवालों की टेंशन बढ़ सकती है. दिल्ली के आईटीओ, कश्मीरी गेट समेत कई इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 17 जुलाई से 22 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है. यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने से राजघाट पर अब भी भारी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं आसपास के सड़कों पर आए पानी की निकासी के लिए प्रशासन को एक दीवार तोड़नी पड़ी.