नई दिल्लीः देश भर में नवरात्रि का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी बीच दिल्ली-एनसीआर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर नवरात्रि के अवसर पर कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोग बीमार पड़ हो गए. कुट्टू के आटे से बनी रोटी व पूड़ी खाने के बाद सभी को सिरदर्द, चक्कर, कंपकपी, उल्टी की दिक्कत हो गई थी.
विधायक रोहित कुमार ने दी जानकारी लोग स्थानीय अस्पताल पहुंच रहे हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि नवरात्रि के अवसर पर लोगों ने कुट्टू के आटे का सेवन किया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई. इस पूरे मामले पर स्थानीय पुलिस का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है और प्राथमिकता के आधार पर पहले बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोग बीमार यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किस दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा गया था और उसमें क्या कुछ मिलावट थी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. साउथ दिल्ली इलाके के महरौली आटे की रोटी खाकर कई लोग बेहोश हो गए हैं. पूर्वी दिल्ली में भी कई लोग बीमार बताये जा रहे हैं. साउथ दिल्ली के कल्याणपुरी, त्रिलोकपुरी से भी ऐसा ही मामला सामने आया है.
पीड़ितों का कहना है कि बीती रात वे लोग कुट्टू के आटे की रोटी खाकर सो गये थे. रात में अचानक पेट दर्द, उल्टी और चक्कर होने लगा, जिसके बाद वे लोग अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में कई लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि कई लोग अब भी भर्ती हैं.
विधायक रोहित कुमार ने दी जानकारी
कुट्टू के आटा खाने से बीमार होने के मामले में त्रिलोकपुरी के विधायक रोहित कुमार ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में 490 लोग बीमार होकर पहुंचे थे, जिनका प्राथमिक इलाज करने के बाद छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल 2 लोग अस्पताल में भर्ती है, जिनकी हालत हालत खतरे से बाहर है. रोहित कुमार ने बताया कि वह जिलाधिकारी और अस्पताल प्रशासन से लगातार संपर्क में है, जो भी बीमार पड़ रहे हैं उनको उचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा रही है.
रोहित कुमार ने कहा कि बीमार हुए लोगों ने बताया कि प्रसाद में कुट्टू के आटे की रोटी उन्होंने खाई थी, जिसके बाद से उन्हें चक्कर उल्टी आदि की शिकायत हुई है. आप विधायक ने जिला प्रशासन से पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही क्षेत्र में जहरीले और एक्सपायर खाद्य पदार्थ बेचने वाले पर कार्रवाई के भी निर्देश दिये गये.