दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले AAP की बल्ले-बल्ले: कई मुस्लिम नेताओं ने थामा पार्टी का दामन - niranjan kumar mishra

लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में कई दलों के मुस्लिम नेता शामिल हुए हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी के सामने इन नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा.

लोकसभा चुनाव से पहले AAP की बल्ले-बल्ले: कई मुस्लिम नेताओं ने थामा पार्टी का दामन

By

Published : Mar 4, 2019, 7:40 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न दलों के कई मुस्लिम नेताओं में आम आदमी पार्टी का दामन थामा.


उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एवं पूर्वी दिल्ली की लोकसभा प्रत्याशी आतिशी ने इन सभी को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि यह समय देश के लिए सोचने का समय है, सभी पार्टियों के लोगों को एकजुट होकर देश के लोकतंत्र को तानाशाही से बचाने का समय है.


ये नेता AAP में हुए शामिल
निजामुद्दीन दरगाह के इंचार्ज सैयद साजिद अली निजामी, 1997 में विधानसभा और 1999 में जनता दल की तरफ से निगम प्रत्याशी रहे सैयद अनफल निजामी, लाल मस्जिद के इमाम मुख्तार अशरफ, प्रसिद्ध शायर और एआईयूबीएम के सदस्य मोहम्मद इशाक समर बर्छौवी, एआईयूबीएम के सदस्य मोहम्मद हुसैन शिरानी, लम्बे समय से कांग्रेस में शामिल रहे इसरो के वैज्ञानिक ज़िया-उल-हक, जनता दल के नेता गुलाम रब्बानी, तब्लीघी जमात के साकिब अमीर सहित कई नेता आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी की टोपी और पटखा पहनाकर इन सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा विकास और दिल्ली की अर्थव्यवस्था को एक सकारात्मक दिशा में ले जाने की राजनीति की है.

सिसोदिया बोले- सबका स्वागत
दिल्ली के विकास के लिए आम आदमी पार्टी के दरवाजे उन सभी लोगों के लिए हमेशा खुले हैं, जो दिल्ली की जनता के हितों के बारे में सोचते हैं.

वहीं, पूर्वी दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार आतिशी ने कहा कि इन सभी लोगों के आने से पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी और हम सभी लोग कंधे से कंधा मिलाकर दिल्ली को विकास की दिशा में अग्रसर रखने के प्रयास करेंगे.

उन्होंने कहा कि हर वह व्यक्ति जो दिल्ली की जनता के हित के बारे में सोचेगा दिल्ली को विकास की दिशा में आगे ले जाने के बारे में सोचेगा, आम आदमी पार्टी हर स्तर पर उन सब लोगों का सहयोग करेगी और इस प्रकार के सभी लोगों का आम आदमी पार्टी में सदैव स्वागत रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details